सीसा और सीसे के यौगिक

Explain Lead and Compounds of Lead

Table of Contents / लेख-सूची

सीसा (Lead)

सीसा जो होता है वो यह एक मुलायम नीलापन लिये भूरी धातु होता है और यह कागज पर निशान भी छोड़ती है और सीसा एक सर्वाधिक स्थायी तत्व होता है और ताप एवं विद्युत का कुचालक भी कहलाता है और इसका जो निष्कर्षण है वो गैलना (PbS) अयस्क से होता है।

लेड डाइ-ऑक्साइड का एक महत्वपूर्ण उपयोग जो होता है वो दियासलाई के निर्माण में किया जाता है। लेड-पाइप पीने के जल को ले जाने के लिए बिलकुल भी उपयुक्त नहीं होते हैं क्यूंकि ये वायु मिश्रित जल के साथ पूर्ण रूप से घुलकर एक विषैला लेड हाइड्रॉक्साइड को उत्पन्न करता हैं।

 

सीसे के यौगिक (Compounds of Lead)

लेड ऑक्साइड (Lead Oxide)

लेड ऑक्साइड कोलिथार्ज भी कहते है जिसका रासायनिक सूत्र PbO है और इसका एक महत्वपूर्ण उपयोग जो होता है वो एक रबड़ उद्योग में किया जाता है और फ्लिण्ट काँच बनाने में भी किया जाता है।

रेड लेड (Red Lead)

रेड लेड का रासायनिक सूत्र जो है वो PbO होता है और जिसका एक महत्वपूर्ण उपयोग जो है लाल पेन्ट को बनाने में एवं फ्लिण्ट काँच में किया जाता हैं।

लेड ऐसीटेट (Lead Acetate) 

यह सीसे की शर्करा (Sugar of Lead) अथवा अकार्बनिक शर्करा (Inorganic Sugar) कहलाता है। इसका उपयोग H2S गैस की उपस्थिति को जाँचने में करते हैं।

सफेद लेड (White Lead)

बेसिक लेड कार्बोनेट जो होते है उनको सफेद लेड और सफेदा दोनों नाम से जानते है एवं कहा भी जाता है।


 For more Topics Click below link ↵ 

For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam