ऊर्जा संरक्षण का नियम

ऊर्जा संरक्षण का नियम

इस नियम के अनुसार, ऊर्जा न तो उत्पन्न की जा सकती है और न ही नष्ट, यह केवल एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित की जा सकती है। इसे ऊर्जा संरक्षण का नियम कहते हैं। विश्व की सम्पूर्ण ऊर्जा का परिमाण सदैव स्थिर रहता है। यह सिद्धान्त (ऊर्जा संरक्षण का नियम) यान्त्रिक ऊर्जा  के लिए भी लागू होता है। यान्त्रिक ऊर्जा के संरक्षण के अनुसार,

Define Law of Conservation of Energy in Hindi
Define Law of Conservation of Energy in Hindi

अनेक निकायों की स्थितिज ऊर्जा, गतिज ऊर्जा में तथा गतिज ऊर्जा, स्थितिज ऊर्जा में परिवर्तित होती रहती है, परन्तु इन दोनों का योग सदैव नियत रहता है बशर्ते इस पर लगने वाले आन्तरिक तथा बाह्य बलों का योग शून्य हो। यही यान्त्रिक ऊर्जा का संरक्षण है। यह केवल तभी लागू होता है, जबकि घर्षण बल उपस्थित न हो।

ऊर्जा का रूपान्तरण (Conversion of Energy)

ऊर्जा संरक्षण के सिद्धान्त के अनुसार, ऊर्जा नष्ट नहीं हो सकती है बल्कि इसका स्वरूप बदल जाता है, इसे ही ऊर्जा का रूपान्तरण कहते हैं।

ऊर्जा रूपान्तरण के कुछ अनुप्रयोग निम्न हैं।

1. वैद्युत बल्ब तथा ट्यूब लाइट में वैद्युत ऊर्जा का प्रकाशीय एवं ऊष्मीय ऊर्जा में बदलना।

Diagram of law of conservation of energy for Lamp Light
Diagram of law of conservation of energy for Lamp Light

2. सेल में रासायनिक ऊर्जा का वैद्युत ऊर्जा में बदलना|

Example of law of conservation of energy of Charges
Example of law of conservation of energy of Charges

3. लाउडस्पीकर में वैद्युत ऊर्जा का घ्वनि ऊर्जा में बदलना।

Explain Law of Conservation of Energy of Speaker
Explain Law of Conservation of Energy of Speaker

4. माइक्रोफोन में ध्वनि ऊर्जा का वैद्युत ऊर्जा में बदलना।

Examples of Conversion of Energy
Examples of Conversion of Energy

5. बिजली के पंखे, मिक्सी आदि में वैद्युत ऊर्जा का गतिज ऊर्जा में बदलना।

Diagram of Converting electrical energy into kinetic energy
Diagram of Converting electrical energy into kinetic energy

6 गोली के रुकने पर गोली की गतिज ऊर्जा का रूपान्तरण प्रकाश ऊरजो, ध्वनि ऊर्जा तथा ऊष्मय ऊर्जा में होता है।

Explanation of Conversion of Energy
Explanation of Conversion of Energy

7. सरल लोलक के दोलनों में स्थितिज ऊर्जा का गतिज ऊर्जा में व गतिज ऊर्जा का स्थितिज ऊर्जा में रूपान्तरण होता है।

Conversion of Energy in simple pendulum oscillations
Conversion of Energy in simple pendulum oscillations

8. प्रोटॉनों को एक-दूसरे के समीप लाने में स्थितिज ऊर्जा में वृद्धि होगी।

Define Conversion of Energy in interaction between Two Electron
Define Conversion of Energy in interaction between Two Electron

किसी व्यवस्था द्वारा कार्य करने या किसी व्यवस्था पर कार्य करने से, इसक ऊर्जा में परिवर्तन होता है, जो सत्यापित करता है कि कार्य तथा ऊर्जा एक-दुसरे के तुल्य है |


 For more Topics Click below link ↵ 

For latest updates you can check below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam

⭐⭐⭐⭐⭐