ध्वनि की तीव्रता

ध्वनि की तीव्रता

ध्वनि की तीव्रता से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दु निम्नलिखित हैं।

तीव्रता जो होता है वो ध्वनि का वह लक्षण है, जिससे कारण ध्वनि जो है वो धीमी/मन्द (feeble) या तीव्र/प्रबल (loud) सुनाई देती है। ध्वनि की जो तीव्रता (Intensity of Sound) है वो एक भौतिक राशि है और जिसे शुद्धता से नापा जा सकता है। माध्यम के किसी बिन्दु पर ध्वनि की तीव्रता, उस बिन्दु पर एकांक क्षेत्रफल से प्रति सेकण्ड तल में लम्बवत् गुजरने वाली ऊर्जा के बराबर होती है।

What is Intensity of Sound in Physics in Hindi
What is Intensity of Sound in Physics in Hindi

इसका SI मात्रक माइक्रोवाट/मी= 10-6 जूल/से-मी2 और प्रयोगात्मक मात्रक बेल (Bel) है। बेल के दसवें भाग को डेसीबेल (Decibel-dB) कहा जाता हैं।

ध्वनि की तीव्रता कुछ कारकों पर निर्भर करती है जो महत्त्वपूर्ण है, वह सभी करक निम्नलिखित है:-

  1. ध्वनि की तीव्रता ध्वनि स्त्रोत की शक्ति पर निर्भर करता है |
  2. श्रोता तथा स्रोत के बीच की दूरी पर भी निर्भर करता है और
  3. छत, फर्श और दीवारों पर होने वाले परावर्तनों पर अगर ध्वनि स्त्रोत को बिन्दु स्त्रोत माना जाए एवं अवशोषण और परावर्तनों को नगण्य मान लिया जाए, तो ध्वनि की तीव्रता स्रोत से दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होती है।
  • इसके अतिरिक्त, ध्वनि की तीव्रता आयाम के वर्ग के अनुक्रमानुपाती,आवृत्ति के वर्ग के अनुक्रमानुपाती तथा माध्यम के घनत्व केअनुक्रमानुपाती होती है। बड़े आकार की वस्तु से उत्पन्न ध्वनि का आयामबड़ा होता है। इसके कारण बड़े आकार की वस्तु से उत्पन्न ध्वनि कीतीव्रता अधिक होती है।
  • इसी कारण से कि स्वरित्र द्विभुज (tuning fork) की ध्वनि जो है वो हमें घण्टे की ध्वनि से धीमी सुनाई पडती है।
  • वायु अगर ध्वनि की चाल की दिशा में बह रही है, तब जो ध्वनि की चाल एवं तीव्रता है दोनों ही बढ़ जाती हैं।

संगीतिक ध्वनि के अभिलक्षण (Characteristics of Musical Sound)

संगीतिक ध्वनियाँ तीन अभिलक्षण के कारण एक-दूसरे से अलग होती हैं वो तीन अभिलक्षण निम्नलिखित है:

तारत्व (Pitch)

ध्वनि का वह अभिलक्षण जिसके द्वारा हम मोटी तथा तीक्ष्ण ध्वनियों के बीच आसानी से अन्तर पता कर सकें तो हम उसको तारत्व कहेंगे | तारत्व मुख्य रूप से ध्वनि का आवृत्ति पर ही निर्भर करता है और अगर आवृत्ति कम हो तो तारत्व भो कम होगा और ध्वनि जो होगी मोटी होगी। अगर दूसरी स्थिति में वह आवृत्ति अधिक है तो तारत्व जो होगा वो भी अधिक होगा जिसका अर्थ है ध्वनि तीक्ष्ण है | एक उदाहरण है कि शेर की दहाड़ की जो आवृत्ति होती है वो कम होती है। अत :तारत्व कम होता है लेकिन मच्छर की भिन-भिनाहट की आवृत्ति अधिक होती है, अतः तारत्व अधिक होता है।

Example of Pitch and Intensity of Sound
Example of Pitch and Intensity of Sound

 

प्रबलता

प्रबलता जो है वो ध्वनि का वह अभिलक्षण है जिसके कारण ध्वनि कान को धीमी अथवा तेज सुनाई पड़ती है। यह ध्वनि की तीव्रता (I) पर निर्भर करती है।

L = 10Log10 (I/I0 )

यहाँ I0, न्यूनतम श्रव्य ध्वनि की तीव्रता है और इसका मान 10-12 वाट मी-2 मी होता है।

Diagram of Intensity of Sound
Diagram of Intensity of Sound

 

गुणता (Quality)

किसी भी ध्वनि का वह अभिलक्षण जो हमें समान प्रबलता एवं समान आवृत्ति की ध्वनियों में पूर्णत: भेद को ज्ञात कराता है उसे हम गुणता कहते है। अगर विभिन्न वाद्य यन्त्रों जैसे-सितार तथा वीणा पर समान प्रबलता तथा आवृत्ति के समान स्वर बजाये जाएँ तो वे उनकी विभिन्न गुणता के कारण हमारे कानों पर विभिन्न संवेदिता उत्पन्न करते हैं ।

Diagram of Quality and Intensity of Sound
Diagram of Quality and Intensity of Sound

 For more Topics Click below link ↵ 

For latest updates you can check below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam

⭐⭐⭐⭐⭐