प्रकाश का विवर्तन किसको कहते है

प्रकाश का विवर्तन किसको कहते है

जब भी प्रकाश तरंगें छोटे छोटे छिद्र (Aperture) या अवरोध के तीक्ष्ण किनारों पर पड़ती हैं तब तो प्रकाश ऋजुरेखीय पथ से विचलित हो जाती है और जिसका अर्थ से यह कह सकते है कि यह किनारों पर आंशिक रूप से मुड़ जाता है, ठीक इसी प्रकार किनारों से मुड़ना प्रकाश का विवर्तन कहलाता है। सुप्रेक्ष्य विवर्तन (Appreciable Diffraction) होने के लिए विवर्तक वस्तु (Diffracting Body) का आकार और तरंग की तरंगदैर्ध्य समान कोटि की होनी ही चाहिए।

  • प्रकाश की तरंगदैर्ध्य जो होती है वो बहुत छोटी होने के कारण सामान्यत: प्रकाश तरंगों में विवर्तन नहीं होता है, और जबकि ध्वनि तरंगों की तरंगदैर्ध्य अधिक होने के कारण यह दैनिक जीवन में ध्वनि तरंगों का विवर्तन सरलता से हो जाता है।
  • विवर्तन प्रतिरूप में वो सभी फ्रिन्जों की चौड़ाई जो होती है वो समान नहीं होती है।
  • विवर्तन प्रतिरूप में दीप्त एवं अदीप्त विवर्तन फ्रिन्जों की तीव्रता का जो अन्तर होता है वो कम होने के कारण विपर्यास क्षीण (Low Contrast) होता है।
  • सूर्य को रेशम के बिलकुल पतले कपड़े में देखने पर उसमें रंगीन-रंगीन धारियाँ दिखाई देगी।
  • दूर स्थित जिस प्रकाश स्रोत के पथ में सिक्का रखने पर बीच में सफेद धब्बा बन जाता है।

 For more Topics Click below link ↵ 

For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam

⭐⭐⭐⭐⭐