Interference of Light in Physics in Hindi

Interference of Light in Hindi / प्रकाश का व्यकतिकरण

किसी भी क्षेत्र में दो या दो से अधिक प्रकाश किरणों के एक साथ चलने के कारण उस क्षेत्र में ऊर्जा के पुनर्वितरण की परिघटना को प्रकाश का व्यकतिकरण कहते हैं। व्यतिकरण के क्षेत्र में कुछ स्थानों पर प्रकाश की तीव्रता सामान्य से अधिक होता है तथा कुछ स्थानों पर सामान्य से कम होता है।

व्यतिकरण की परिघटना में क्षेत्र की कुछ ऊर्जा जो होती है वो नियत रहती है जिसका अर्थ है कि ऊर्जा का किसी भी प्रकार का ह्रास नहीं होता है और ऊर्जा का केवल पुनर्वितरण ही होता है कुछ उदाहरण है जैसे यंग के व्यतिकरण सम्बन्धी द्विस्लिट प्रयोग में दो कलासम्बद्ध प्रकाश किरणों के व्यतिकरण से दीप्त तथा अदीप्त पट्टियाँ प्राप्त होती हैं, और उसे हम प्रिन्ज कहा करते हैं।

प्रकाश तरंगों के व्यक्तिकरण के कारण ही

  1. जल के पृष्ठ पर फैली जो होती है वो तेल की पतली परत (फिल्म) रंगीन दिखाई देती है।
  2. साबुन के घोल के बुलबुले को अगर सूर्य के प्रकाश में देखे तो उसमें विभिन्न विभिन्न रंग दिखाई देते हैं।
  3. दो निकटवर्ती संकीर्ण स्लिटों (झिर्रियों) पर एकवर्णी प्रकाश आपतित करने पर दीप्त तथा अदीप्त पट्टियाँ (फ्रिन्जे) दिखाई देती हैं।
  4. लाल प्रकाश के द्वारा बनी व्यतिकरण पट्टियाँ जो होती है वो नीले प्रकाश की व्यतिकरण पट्टियों से चौड़ी होती हैं।

 For more Topics Click below link ↵ 

For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam

⭐⭐⭐⭐⭐