बल आघूर्ण एवं सूत्र

बल आघूर्ण एवं सूत्र

किसी भी पिण्ड पर लगे वह बल आघूर्ण के कारण ही किसी पिण्ड में किसी अक्ष के परितः घूमने की प्रवृत्ति होती है। बल आघूर्ण,  बल के परिमाण तथा घूर्णन अक्ष (What is Torque and Formula) से बल की लम्बवत् दुरी के गुणनफल के बराबर होता है।

What is Torque and Formula in Hindi
What is Torque and Formula in Hindi

बल आघूर्ण τ = बल x लम्बवत् दूरी

= F * R = FR sin θ

अत:, जहाँ R sin θ = बल की घूर्णन अक्ष से लम्बवत् दूरी।

Torque Force Meaning in Hindi
Torque Force Meaning in Hindi

1. बल की उस क्रिया रेखा की घूर्णन अक्ष से दूरी जितनी ही अधिक होगी उन्ही ही वस्तु को घुमाने के लिए कम बल की आवश्यकता होगी। इसी कारण से घरों की जो आटे की चक्की होती है उनको घुमाने वाला हत्था कीली से दूर लगाया जाता है एवं दरवाजों पर हैण्डिल कब्जे से दूर ही लगाया जाता हैं और इसी कारण पेंचकस का जो हत्था है उसे भी चौड़ा बनाया जाता है।

Example of Torque in Diagram
Example of Torque in Diagram

2. अगर बल की जो क्रिया रेखा घूर्णन अक्ष से गुजरती है तब पिण्ड को जितना चाहे उतना बल लगाकर भी नहीं घुमाया जा सकता।


 For more Topics Click below link ↵ 

For latest updates you can check below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam

⭐⭐⭐⭐⭐