मरीचिका किसे कहते है

 मरीचिका किसे कहते है

मरीचिका जो है प्राय: मरुभूमि से सम्बन्धित है और गर्म जमीन के समीप जो हवा रहती है वो गर्म रहती है तथा ऊपर की ओर ठण्डी होती है और हवा की परतें जो है ऊपर की और क्रमश: अधिक प्रकाशत: घनी होती रहती हैं।

मरुणूमि में किसी भी पेड़ से प्रकाश की किरण जो है वो कम प्रकाशतः घनी हवा की क्रमिक परतों से होकर जैसे-जैसे जाती है और इसका उत्तरोत्तर अपवर्तक रूप से मुड़ना होता है और जब कि यह जो एक परत है उससे क्रान्तिक कोण के बराबर कोण पर अन्त में नहीं मिलती है तब इसका पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है। फिर, उत्तरोत्तर अपवर्तन के बाद किरण आँख में प्रवेश करती है और इस प्रकार पेड़ का उल्टा काल्पनिक प्रतिबिम्य दिखाई पड़ता है। यही कारण है कि गर्मी के दिनों में गर्म सडक भीगी तथा चमकीली दिखाई पड़ती है। चूकि पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होने के लिए आपतन कोण को काफी बड़ा होना चाहिए, इसलिए मरीचिका कुछ दूरी से ही दिखाई देती है।


 For more Topics Click below link ↵ 

For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam

⭐⭐⭐⭐⭐