Article 25 of Indian Constitution in Hindi

What is Article 25 in the Indian constitution in Hindi?

संविधान के भाग-III के Article 25(Article 25 of Indian Constitution in Hindi) की चर्चा करेंगे | धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार का उल्लेख हमारे संविधान में अनुच्छेद 25-28 तक में किया गया है | आज हम संविधान के अनुच्छेद 25 के बारे में विस्तार से पढेंगे | अनुच्छेद 25 में यह बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म स्वीकार कर सकता है तथा उस धर्म का प्रचार भी कर सकता है; अनुच्छेद 25 में यह अधिकार प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त है | 

👉आर्टिकल 25

धार्मिक स्वतंत्रता का सरल अर्थ यह है कि यदि कोई भी किसी भी धर्म में आस्था रखने या न रखने के बारे में कोई हस्तक्षेप नहीं करा सकता है यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25, अनुच्छेद 26, अनुच्छेद 27 और अनुच्छेद 28 में धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान करते हैं।

अनुच्छेद 25 के अनुसार सभी व्यक्तियों को स्वतंत्रता प्रदान है कि वें किसी भी धर्म को अबाध रूप से बिना किसी बंधन के स्वीकार करने या प्रचार करने का पूर्ण रूप से अधिकार प्राप्त होगा।

कृपाण को धारण करने का धर्म सिख धर्म को मानने का भाग ही समझा जाता है तथा इस अनुच्छेद के आशय के लिए सिख, जैन और बौद्ध भी हिन्दुओं में शामिल होते है |

सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय के अनुसार कोई भी धर्म के प्रचार करने या अपनाने के अधिकार में किसी भी प्रकार की जबरदस्ती या दबाव नहीं डाल सकता और इस दवाब द्वारा धर्म परिवर्तन का कोई भी अधिकार शामिल या उपस्थित नहीं है | इस दवाब द्वारा धर्म परिवर्तन का कोई भी अधिकार शामिल इसलिए नहीं है क्यूंकि इसके कारण यहाँ लोक व्यवस्था में अस्थिरता देखी जा सकती है |

Article 25 of Indian Constitution in Hindi
Article 25 of Indian Constitution in Hindi

अनुच्छेद 12 – 35 (Part – III) से सम्बन्धित महत्वपूर्ण  प्रश्न : –

(Article 25 in Hindi)

Q.1:-  भारत के संविधान में 93 वाँ संशोधन निम्नलिखित है:
(a) शिक्षा का अधिकार
(b) राज्य के अधीन सेवाओं में नियुक्तियों के लिए शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के संबंध में अधिकार
(c) शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए आरक्षण
(घ) अन्य पिछड़े वर्गों के पक्ष में राज्य के अधीन सेवाओं में पदोन्नति के मामलों में आरक्षण।

सही उत्तर : – शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए आरक्षण


For latest updates you can check below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam