Current affairs Quiz in Hindi July 3rd Week 2021
प्रिय छात्रों, आज हम सभी आपके बीच Current affairs Quiz in Hindi July 3rd Week 2021 के पीडीऍफ़ लेकर आये है | इस पीडीऍफ़ में July 2021 के प्रश्न उपलब्ध है | इस पीडीऍफ़ के प्रश्न जो है वो किसी भी परीक्षायों के लिए लाभदायक है | सभी छात्र इस पीडीऍफ़ को नीचे दिए गए लिंक की सहायता से Download / डाउनलोड कर सकते है |
⭐ Current Affairs MCQ’s 2019 – 2020 PDF Download
👉 May Month 2021 CA in English and Hindi PDF Download
Important Question
Q.1:- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोकिंग कोल के संबंध में सहयोग पर निम्न में से कौन से देश के साथ समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है?
(A) रूस
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.2:- 1999 का सेनारी नरसंहार निम्न में से कौन से राज्य में हुआ था?
(A) बिहार
(B) झारखण्ड
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Q.3:- भारत ने कौन से देशों के साथ एक वर्चुअल समुद्री अभ्यास ‘एक्सरसाइज शील्ड’ आयोजित किया?
(A) श्रीलंका और मालदीव
(B) श्रीलंका और फिलिपीन
(C) मालदीव और फिलिपीन
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.4:- हाल ही में शुरू किए गए राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स उत्कृष्टता पुरस्कार से कौन सा मंत्रालय जुड़ा हुआ है?
(A) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(B) गृह मंत्रालय
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.5:- 50 वर्षों में पहली बार निम्न में से कौन से देश ने भारत को सेब का निर्यात किया है?
(A) जापान
(B) यूके
(C) जर्मनी
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.6:- कोविड-19 के लिए 100% पहली खुराक कवरेज हासिल करने वाला पहला भारतीय राज्य का नाम बताएं?
(A) लद्दाख
(B) दिल्ली
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.7:- ‘बोल बम यात्रा’ आमतौर पर हिंदू धर्म के भक्तों के द्वारा भारत के कौन से राज्य में आयोजित की जाती है?
(A) ओडिशा
(B) महारष्ट्र
(C) छत्तीसगढ़
(D) पश्चिम बंगाल
Q.8:- अमराबाद टाइगर रिजर्व जो है वो कौन से राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?
(A) तेलंगाना
(B) आंध्रप्रदेश
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) नई दिल्ली
Q.9:- भारत सरकार ने ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर विकसित करने हेतु कौन से बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) विश्व बैंक
(B) स्विस बैंक
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.10:- नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के पहले प्रबंध निदेशक का क्या नाम है?
(A) पद्मकुमार माधवन नायर
(B) राधाकृष्ण लोखंडे
(C) एम. एम. शिंदे
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.11:- निम्न में से कौन से केंद्रीय मंत्री को राज्यसभा में सदन के नेता के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) पीयूष गोयल
(B) हर्षवर्धन सिंह
(C) महेंद्र राठोर
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.12:- जुलाई 2021 में आयोजित 7वीं ब्रिक्स श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता जो है निम्न में से कौन से देश ने करी है?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) फिलिपीन
Q.13:- 2021 में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग मेजबान निम्न में से कौन सा देश है?
(A) न्यूजीलैंड
(B) फ्रांस
(C) सऊदी अरब
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.14:- वार्षिक आसमानी बिजली रिपोर्ट के अनुसार, 2020-21 के दौरान आसमानी बिजली गिरने से निम्न में से कौन से भारतीय राज्य में सबसे अधिक मौतें हुईं है?
(A) बिहार
(B) झारखण्ड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) ओडिशा
Q.15:- शंघाई सहयोग संगठन की बैठक 2021 का आयोजन स्थल कौन सा शहर है?
(A) दुशान्बे
(B) रांची
(C) फरीदाबाद
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.16:- केंद्रीय सूची में ओबीसी के भीतर उप-वर्गीकरण के मुद्दे की जांच हेतु गठित आयोग का प्रमुख का नाम बताएं?
(A) जी. रोहिणी
(B) एम. सिंह
(C) एस. महेंद्र
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.17:- ‘चाइल्ड टैक्स क्रेडिट प्रोग्राम’, निम्न में से कौन से देश में लागू किया जा रहा एक प्रमुख कार्यक्रम है?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) चीन
(D) रूस
Q.18:- भारतीय विरासत संस्थान को कौन से शहर में स्थापित किया जायेगा?
(A) गुडगाँव
(B) नोएडा
(C) फरीदाबाद
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.19:- उत्तर पूर्वी लोक चिकित्सा संस्थान निम्न में से कौन से राज्य में स्थित है?
(A) मणिपुर
(B) मिजोरम
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश
Q.20:- बास्तील दिवस निम्न में से कौन से देश का राष्ट्रीय दिवस है?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) सऊदी अरब
(D) इनमे से कोई नहीं
- Weekly Current Affairs MCQ July 4th Week 2021
- Current affairs Quiz in Hindi July 3rd Week 2021
- Weekly Current affairs July 2nd Week 2021 MCQ Quiz
- Current affairs Quiz July 1st Week 2021 in Hindi
- June 2021 Current Affairs English / हिंदी PDF Download
For the latest updates you can check the below link:-
Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam
Telegram:-
t.me/Luckyexam
⭐⭐⭐⭐⭐