Current affairs Quiz in Hindi June 3rd Week 2021
प्रिय छात्रों, आज हम सभी आपके बीच Current affairs Quiz in Hindi June 3rd Week 2021 के पीडीऍफ़ लेकर आये है | इस पीडीऍफ़ में June 2021 के प्रश्न उपलब्ध है | इस पीडीऍफ़ के प्रश्न जो है वो किसी भी परीक्षायों के लिए लाभदायक है | सभी छात्र इस पीडीऍफ़ को नीचे दिए गए लिंक की सहायता से Download / डाउनलोड कर सकते है |
⭐ Current Affairs MCQ’s 2019 – 2020 PDF Download
👉 May Month 2021 CA in English and Hindi PDF Download
Important Question
Q.1:- कौन से संस्थान ने माइक्रोफाइनेंस के नियमन पर एक सलाहकार दस्तावेज जारी किया है?
(A) टाटा
(B) इसरो
(C) आरबीआई
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.2:- ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालय हेतु भारत का प्रमुख संस्थान निम्न में से कौन सा है?
(A) IIT इंदौर
(B) IIT बॉम्बे
(C) IIT दिल्ली
(D) IIT लखनऊ
Q.3:- Affordable Care Act (ACA) यह निम्न में से कौन से देश का क़ानून है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) जापान
(D) अमेरिका
Q.4:- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में कुल कितने सदस्य हैं।
(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.5:- कौन से देश ने कोविड 19 की दूसरी लहर के बाद मेडिकल ऑक्सीजन की मांग से निपटने के लिए ‘Project O2 for India’ लॉन्च कर दिया है?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) चीन
(D) अमरीका
Q.6:- निम्न में से किस भारतीय राज्य जीआई प्रमाणित जरदालु आम का उत्पादन करता है और यूके को निर्यात किया गया था?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) झारखण्ड
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.7:- राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर जो है वो कौन से राज्य में विकसित किया जायेगा?
(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
Q.8:- कौन से वैश्विक संस्था ने भारत के आकांक्षी जिला कार्यक्रम पर एक स्वतंत्र मूल्यांकन रिपोर्ट को जारी कर दिया है?
(A) UNDP
(B) SEBI
(C) NASA
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.9:- नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) निम्न में से कौनसे देश के प्रधानमंत्री हैं?
(A) सऊदी अरब
(B) मिस्र
(C) फिलिस्तीन
(D) इजराइल
Q.10:- कौन से देश ने दुनिया का पहला लकड़ी उपग्रह ‘विसा वुडसैट’ लॉन्च करने की घोषणा कर दी है?
(A) न्यूजीलैंड
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.11:- कौन से देश ने “Antiviral Program for Pandemics” योजना की घोषणा कर दी है?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) भारत
(D) जापान
Q.12:- हिन्द-प्रशांत स्थिरता हेतु भारत ने निम्न में से कौन से दो देशों के साथ एक त्रिपक्षीय लॉन्च करा है?
(A) इटली-जापान
(B) चीन-जापान
(C) चीन-पाकिस्तान
(D) इटली-जर्मनी
Q.13:- मरुस्थलीकरण का मुकाबला करने हेतु संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के कांफ्रेंस ऑफ़ पार्टीज के 14वें सत्र के अध्यक्ष निम्न में से कौन है?
(A) अजीत डोभाल
(B) अमित शाह
(C) योगी आदित्यनाथ
(D) नरेंद्र मोदी
Q.14:- कौन से राज्य ने उस बीपीएल परिवार को 1 लाख रुपये की राहत देने की घोषणा करी, जिसने COVID के कारण कमाने वाले सदस्य को खो दिया है?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) आंध्रप्रदेश
(D) तेलंगाना
Q.15:- कौन से देश ने 2022 के चुनाव से पहले LGBT विरोधी कानून को पारित कर दिया है?
(A) फिलिपीन
(B) जर्मनी
(C) रूस
(D) हंगरी
Q.16:- भारत ने कौन से वर्ष तक भूमि क्षरण तटस्थ स्थिति प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है?
(A) 2025
(B) 2028
(C) 2030
(D) 2032
Q.17:- तेलंगाना की ‘Medicines from the Sky’ परियोजना का नेतृत्व निम्न में से कौन सा ई-प्लेटफॉर्म करेगा?
(A) फ्लिपकार्ट
(B) अमेज़न
(C) स्नेपडील
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.18:- किस भारतीय राज्य ‘युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान’ शुरू करने जा रहा है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश
Q.19:- राजा परबा जो है वो कौन से राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है?
(A) ओडिशा
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.20:- ‘डेटा लेक’ कौन से संगठन का ऑनलाइन पोर्टल है?
(A) NHAI
(B) SEBI
(C) ISRO
(D) इनमे से कोई नहीं
- Weekly Current Affairs MCQ July 4th Week 2021
- Current affairs Quiz in Hindi July 3rd Week 2021
- Weekly Current affairs July 2nd Week 2021 MCQ Quiz
- Current affairs Quiz July 1st Week 2021 in Hindi
- June 2021 Current Affairs English / हिंदी PDF Download
For the latest updates you can check the below link:-
Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam
Telegram:-
t.me/Luckyexam
⭐⭐⭐⭐⭐