Current affairs Quiz July 1st Week 2021 in Hindi

Current affairs Quiz July 1st Week 2021 in Hindi

प्रिय छात्रों, आज हम सभी के लिए Current affairs Quiz July 1st Week 2021 in Hindi के पीडीऍफ़ लेकर आये है | इस पीडीऍफ़ में July 2021 के सभी MCQ’s प्रश्न उपलब्ध है | इस पीडीऍफ़ के प्रश्न किसी भी परीक्षायों के लिए लाभदायक भी साबित होंगे | सभी छात्र इस पीडीऍफ़ को नीचे दिए गए लिंक की सहायता से Download / डाउनलोड भी कर सकते है |

Current Affairs in Hindi PDF Download 

👉 June Month 2021 CA PDF Download


Important Question

Q.1:- निम्न में से कौन सी संस्थान मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2021 की मेजबानी कर रही है?
(A) MMRF
(B) KSRL
(C) GSMA
(D) SSTR

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – GSMA
Explanation: – GSMA मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2021 की मेजबानी कर रही है|

Q.2:- विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा कौन से एशियाई देश को मलेरिया मुक्त घोषित किया गया है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) फिलिपीन
(D) म्यांमार

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – चीन
Explanation: – विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा चीन को मलेरिया मुक्त घोषित किया गया है|

Q.3:- कौन से मंत्रालय ने 2019-2020 के लिए UDISE+ लॉन्च किया?
(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) नीति आयोग
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – शिक्षा मंत्रालय
Explanation: – शिक्षा मंत्रालय ने 2019-2020 के लिए UDISE+ लॉन्च किया|

Q.4:- कौन से देश ने ‘Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code’ की घोषणा कर दिया है?
(A) भारत
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) इजराइल

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – भारत
Explanation: – भारत ने ‘Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code’ की घोषणा कर दिया है|

Q.5:- सूक्ष्म उद्यमों के लिए प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को ऋण देने का लक्ष्य कितना है, जैसा कि आरबीआई द्वारा अनिवार्य किया गया है?
(A) 7.5%
(B) 8.5%
(C) 9.5%
(D) 10.5%

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – 7.5%
Explanation: – सूक्ष्म उद्यमों के लिए प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को ऋण देने का लक्ष्य 7.5% है, जैसा कि आरबीआई द्वारा अनिवार्य किया गया है|

Q.6:- कौन सी संस्थान ने भारत में ‘नॉट-फॉर-प्रॉफिट’ अस्पताल मॉडल पर एक अध्ययन जारी कर दिया है?
(A) नीति आयोग
(B) इसरो
(C) DRDO
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – नीति आयोग
Explanation: – नीति आयोग ने भारत में ‘नॉट-फॉर-प्रॉफिट’ अस्पताल मॉडल पर एक अध्ययन जारी कर दिया है और यह गैर-लाभकारी अस्पतालों पर शोध-आधारित निष्कर्ष प्रस्तुत करता है|

Q.7:- निम्न में से कौन सा संगठन TOEFL और GRE परीक्षण आयोजित करता है?
(A) KTS
(B) RTS
(C) MTS
(D) ETS

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – ETS
Explanation: – Educational Testing Service (ETS) TOEFL और GRE परीक्षण आयोजित करता है|

Q.8:- कौन से देश ने जुलाई 2021 में संघीय स्तर पर मृत्युदंड पर रोक लगा दिया है?
(A) जापान
(B) चाइना
(C) रूस
(D) अमेरिका

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – अमेरिका
Explanation: – अमेरिका ने जुलाई 2021 में संघीय स्तर पर मृत्युदंड पर रोक लगा दिया है|

Q.9:- ‘फ्रेट स्मार्ट सिटीज’ की स्थापना कौन से केंद्रीय मंत्रालय द्वारा की जाएगी?
(A) रक्षा मंत्रालय
(B) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(C) नीति आयोग
(D) गृह मंत्रालय

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
Explanation: – ‘फ्रेट स्मार्ट सिटीज’ की स्थापना वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा की जाएगी|

Q.10:- NEOWISE, जिसे दो साल के लिए मिशन विस्तार मिला है वो निम्न में से कौन से अंतरिक्ष एजेंसी का टेलिस्कोप है?
(A) नासा
(B) इसरो
(C) जाक्सा
(D) चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – नासा
Explanation: – NEOWISE (Near-Earth Object Wide-field Infrared Survey Explorer), जिसे दो साल के लिए मिशन विस्तार मिला है वो नासा का टेलिस्कोप है|

Q.11:- कौन सी संस्था ने नस्लीय न्याय और असमानता पर एक वैश्विक रिपोर्ट प्रकाशित की?
(A) LPRST
(B) UNHRC
(C) MKRTS
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – UNHRC
Explanation: – संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख (UNHRC) ने नस्लीय न्याय और असमानता पर एक वैश्विक रिपोर्ट प्रकाशित की|

Q.12:- कच्चे पाम तेल पर कौन से कर को घटाकर 10% किया गया?
(A) निर्यात शुल्क
(B) सीमा शुल्क
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – सीमा शुल्क
Explanation: – कच्चे पाम तेल सीमा शुल्क कर को घटाकर 10% किया गया और रिफाइंड पाम तेल पर 37.5% कर दिया गया है|

Q.13:- प्रोजेक्ट BOLD भारत के निम्न में से कौन से राज्य से शुरू किया गया था?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) मध्य प्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – राजस्थान
Explanation: – प्रोजेक्ट बोल्ड (Bamboo Oasis on Lands in Drought) भारत के राजस्थान से शुरू किया गया था|

Q.14:- भारत की पहली केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला निम्न में से कौन से राज्य में स्थापित की गई थी?
(A) पंजाब
(B) उत्तराखंड
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) हिमाचल प्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – हिमाचल प्रदेश
Explanation: – भारत की पहली केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला हिमाचल प्रदेश में स्थापित की गई थी|

Q.15:- भारतीय रिजर्व बैंक ने निम्न में से किस श्रेणी के बैंकों हेतु आउटसोर्सिंग के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए है?
(A) सहकारी बैंक
(B) सहयोगी बैंक
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – सहकारी बैंक
Explanation: – भारतीय रिजर्व बैंक ने सहकारी बैंक हेतु आउटसोर्सिंग के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए है|

Q.16:- सऊदी अरब में सबसे बड़ा एयर कैरियर निम्न में से कौन सा है?
(A) एयरोफ्लोट एयरलाइंस
(B) सऊदी अरब एयरलाइंस
(C) कुवैत एयरवेज एयरलाइंस
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – सऊदी अरब एयरलाइंस
Explanation: – सऊदी अरब में सबसे बड़ा एयर कैरियर “सऊदी अरब एयरलाइंस” है|

Q.17:- निम्न में से कौन से राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने ‘दरबार मूव’ की 149 साल पुरानी प्रथा को समाप्त किया?
(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) उत्तर प्रदेश

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – जम्मू और कश्मीर
Explanation: – जम्मू और कश्मीर ने ‘दरबार मूव’ की 149 साल पुरानी प्रथा को समाप्त किया|

Q.18:- केंद्र सरकार ने मूल्य वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए किस वस्तु के थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं, मिल मालिकों और आयातकों पर स्टॉक सीमा लगाई है?
(A) कोयला
(B) रुई
(C) दाल
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – दाल
Explanation: – केंद्र सरकार ने मूल्य वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए दाल के थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं, मिल मालिकों और आयातकों पर स्टॉक सीमा लगाई है|

Q.19:- कोयले के उत्पादन में भारत का शीर्ष राज्य का नाम बताएं?
(A) मध्य प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) छत्तीसगढ़
(D) झारखंड

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – छत्तीसगढ़
Explanation: – कोयले के उत्पादन में भारत का शीर्ष राज्य छत्तीसगढ़ है और कोयला मंत्रालय के 2020-21 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, भारत का कुल कोयला उत्पादन 2020-21 के दौरान 2.02% की गिरावट के साथ 716.084 मिलियन टन दर्ज किया गया|

Q.20:- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने छात्रों के लिए निम्नलिखित में से कौन सा मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च करने की घोषणा कर दी है?
(A) ICAI-BOS
(B) IOLK-OPL
(C) MKTR-LOU
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें 👇
उत्तर: – ICAI-BOS
Explanation: – इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने छात्रों के लिए ICAI-BOS मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च करने की घोषणा कर दी है|

For more Current Affairs of 2019-2020, Click below link ↵

For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam

⭐⭐⭐⭐⭐