Current affairs Quiz June 1st Week 2021 in Hindi
प्रिय छात्रों, आज हम सभी के लिए Current affairs Quiz June 1st Week 2021 in Hindi के पीडीऍफ़ लेकर आये है | इस पीडीऍफ़ में June 2021 के सभी MCQ’s प्रश्न उपलब्ध है | इस पीडीऍफ़ के प्रश्न किसी भी परीक्षायों के लिए लाभदायक भी साबित होंगे | सभी छात्र इस पीडीऍफ़ को नीचे दिए गए लिंक की सहायता से Download / डाउनलोड भी कर सकते है |
⭐ Current Affairs in Hindi All Important MCQ’s 2021 PDF
👉 May Month 2021 CA in English and Hindi PDF Download
Important Question
Q.1:- कोविड संकट को कम करने के उपाय के रूप में, भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने कितनी राशि तक व्यक्तियों को असुरक्षित ऋण प्रदान करने की घोषणा की?
(A) 5 लाख रुपये
(B) 7 लाख रुपये
(C) 9 लाख रुपये
(D) 11 लाख रुपये
Q.2:- जापानी खिलाड़ी नाओमी ओसाका निम्न में से कौन सा खेल खेलती हैं?
(A) बास्केटबाल
(B) क्रिकेट
(C) बैडमिंटन
(D) टेनिस
Q.3:- एमवी एक्स-प्रेस पर्ल जो श्रीलंका के तट पर डूब गया वो निम्न में से कौन से देश का था?
(A) सिंगापुर
(B) म्यांमार
(C) फिलिपीन
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.4:- डल झील जम्मू-कश्मीर के कौन से शहर या कस्बे में स्थित है?
(A) श्रीनगर
(B) जम्मू
(C) अनंतनाग
(D) इनमे से कोई नही
Q.5:- निम्न में से कौन से राज्य ने अपने ग्रामीण परिवारों हेतु सौर-आधारित विद्युतीकरण कार्यक्रम शुरू किया है?
(A) गोवा
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) कर्नाटक
Q.6:- आर्टेमिस समझौता जो है वो न्यूजीलैंड और कौन सी एजेंसी के अंतरिक्ष अन्वेषण हेतु एक समझौता है?
(A) नासा
(B) इसरो
(C) जाक्सा
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.7:- 1 जून को मनाए गए विश्व दुग्ध दिवस 2021 की थीम बताएं?
(A) Sustainability in the dairy sector
(B) Improvement in the dairy sector
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.8:- इसाक हर्ज़ोग निम्न में से कौन से देश के 11वें राष्ट्रपति चुने गए हैं?
(A) फिलिस्तीन
(B) इजरायल
(C) सऊदी अरब
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.9:- अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ ने चंद्रमा की विशेषताओं हेतु कौन सी भाषा में आठ नामों को मंजूरी दे दी है?
(A) अरबी
(B) हिंदी
(C) चीनी
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.10:- अपतटीय गश्ती पोत “सजग” को निम्न में से किस सशस्त्र बल में कमीशन किया गया है?
(A) भारतीय तटरक्षक बल
(B) भारतीय वायुसेना बल
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.11:- निम्न में से कौन से बैंक ने आर्थिक शोध रिपोर्ट “ईकोरैप” (Ecowrap) प्रकाशित करी है?
(A) HDFC बैंक
(B) बैंक ऑफ़ बरोदा
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) इंडियन ओवरसीज बैंक
Q.12:- रेड टूरिज्म’ (Red Tourism) जो है वो कौन से देश से जुड़ा है?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) भारत
(D) भूटान
Q.13:- ILO के अनुमानों के अनुसार वर्ष 2022 में वैश्विक बेरोजगारी की दर क्या होगी?
(A) 5.7%
(B) 6.7%
(C) 7.7%
(D) 8.7%
Q.14:- लिटिल ब्लडटेल जिसे मानसून का अग्रदूत माना जाता है वो निम्न में से कौन सी प्रकार की प्रजाति से संबंधित है?
(A) ड्रैगनफ्लाई
(B) तितलियाँ
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.15:- हाल ही में रिपोर्ट किया गया H10N3 __ का एक प्रकार है।
(A) बर्ड फ्लू
(B) कोरोना
(C) चेचक
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.16:- कौन से देश के सबसे बड़े युद्धपोत खार्ग में आग लग गई है और ओमान की खाड़ी में डूब गया?
(A) ईरान
(B) सऊदी अरब
(C) इजराइल
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.17:- व्हाइट मॉन्यूमेंट निम्न में से कौन से देश में स्थित एक 4,000 साल पुराना युद्ध स्मारक है?
(A) पाकिस्तान
(B) सऊदी अरब
(C) अफ़ग़ानिस्तान
(D) सीरिया
Q.18:- “तियानझोउ-2” (Tianzhou-2) निम्न में से कोई कौन से देश का अंतरिक्ष यान है?
(A) पाकिस्तान
(B) म्यांमार
(C) चीन
(D) जापान
Q.19:- चर्चा में रहा अभियान ‘राबता मुहीम’ (Rabta Muhim) यह कौन से राज्य में लागू किया गया?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) मध्यप्रदेश
Q.20:- ओलेग नोवित्स्की और प्योत्र डबरोव जिन्होंने 7 घंटे का स्पेसवॉक किया यह निम्न में से कौन से देश से हैं?
(A) रूस
(B) अमेरिका
(C) भारत
(D) चीन
- Weekly Current Affairs MCQ July 4th Week 2021
- Current affairs Quiz in Hindi July 3rd Week 2021
- Weekly Current affairs July 2nd Week 2021 MCQ Quiz
- Current affairs Quiz July 1st Week 2021 in Hindi
- June 2021 Current Affairs English / हिंदी PDF Download
For the latest updates you can check the below link:-
Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam
Telegram:-
t.me/Luckyexam
⭐⭐⭐⭐⭐