ताँबा और ताँबे के यौगिक

Describe All Compounds of Copper

Table of Contents / लेख-सूची

ताँबा (Copper)

ताँबा को होते है वो एक लाल रंग की होते है और यह आदिमानव के द्वारा उपयोग में लाने जाने धातु ही और उस स्थान पर सबसे पहले ताँबे धातु का ही उपयोग किया गया था। ताँबे का निष्कर्षण जो है वो कॉपर पायराइट अयस्क के द्वारा करते है। निष्कर्षण के बाद यह प्राप्त ताँबे को फफोलेदार ताँबा (blister copper)  कहा जाता हैं और यह 98% शुद्ध होता है और यह विद्युत सुचालक भी होता है और इसी कारण इसका उपयोग जो है वो विद्युत यन्त्र एवं कैलोरीमीटर बनाने में किया जाता है, सिक्का तथा बर्तन निर्माण में भी होता है और मिश्र-धातुओं के निर्माण में किया जाता है। यदि मनुष्य के शरीर में ताँबे की मात्रा में वृद्धि हो जाती है तो इसको विल्सन रोग हो सकता है।

ताँबे के यौगिक (Compounds of Copper)

क्यूप्रिक सल्फेट (Cupric Sulphate)

क्यूप्रिक सल्फेट का अन्य नाम नीला थोथा या नीले कसीस भी है और इसका जो रासायनिक सूत्र है वो CusO4.5H2O होता है और यह नीले रंग का रवेदार ठोस पदार्थ होता है और इसके हर एक अणु में जल के पाँच रवाकरण अणु पाए जाते हैं।

इसका जो उपयोग होता है वो कीटाणुनाशक के रूप में किया जाता है, विद्युत लेपन में होता है तथा विद्युत सेलों में भी होता है और कॉपर सल्फेट जो है वो एक विष है इसलिए इसका उपयोग जो होता है वो कीटाणुनाशक (Fungicide) के रूप में होता है। निर्जल कॉपर सल्फेट जो होता है वो रंगहीन होता है और जल की अति सूक्ष्म मात्रा की उपस्थिति में यह नीला रंग देता है और निर्जल कॉपर सल्फेट का प्रयोग जल के परीक्षण में होता है।

कॉपर सल्फेट पेन्टाहाइड्रेट और कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड का मिश्रण जो होता है उसको बॉर्डिआक्स मिश्रण कहा जाता है और इसका उपयोग कवकनाशी के रूप में करते है।

 

क्यूप्रिक नाइट्रेट (Cupric Nitrate)

क्यूप्रिक नाइट्रेट का उपयोग जो होता है वो कीटाणुनाशक के रूप में होता है।


 For more Topics Click below link ↵ 

For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam