Electrochemical Series Chart in Hindi

Electrochemical Series Chart in Hindi

विद्युत रासायनिक श्रेणी (Electro chemical Series)

विभिन्न विभिन्न धातुओं को उनके मानक इलेक्ट्रोड विभव के क्रम के अनुसार रखने से जो भी श्रेणी प्राप्त होती है उसको विद्युत रासायनिक श्रेणी कहा जाता हैं। इस विद्युत रासायनिक श्रेणी में वो हाइड्रोजन जिसका इलेक्ट्रोड विभव जो है वो शून्य होता है और वह मध्य में रहता है तथा उसके ऊपर वे तत्व रहते हैं जोकि एक अच्छे अपचायक है जिसका अर्थ है वह क्रियाशील होते हैं। हाइड्रोजन के जो नीचे वाले तत्व होते है वो अधिक क्रियाशील नहीं होते हैं लेकिन उनके जो आयन है वो अच्छे ऑक्सीकारक होते हैं।

Li, K, Ba, Sr, Ca, Na, Mg, Al, Zn, Fe, Cd, Co, Ni, Sn, Pb, H2, Cu, Hg, Ag, Pd, Au

विद्युत रासायनिक श्रेणी की उपयोगिताएँ

विद्युत रासायनिक श्रेणी की कुछ मुख्य उपयोगिताएँ होती है और वो निम्नलिखित हैं।

  • इलेक्ट्रोड विभव का जो मान होता है वो जितना अधिक होता है उस धातु में आयन बनाने की प्रवृत्ति जो होती है वो उतनी ही अधिक होती है।
  • एक अधिक सक्रिय धातु जो है वो अपने से नीचे वाली धातु को उसके लवण के घोल से आसानी से विस्थापित कर सकती है।
  • इस श्रेणी की सहायता से यह ज्ञात होता है, कि कोई भी धातु जो है वो किसी हाइड्रा-अम्ल में से हाइड्रोजन को मुक्त कर सकती है या नहीं कर सकती है।
  • इस श्रेणी में जो है धातुओं की रासायनिक सक्रियता ऊपर से नीचे की ओर घटती हुई प्रतीत होती है।


For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam