मैग्नीशियम और मैग्नीशियम के यौगिक

Explain All Compounds of Magnesium in Hindi

मैग्नीशियम (Magnesium, Mg)

मैग्नीशियम जो होती है वो चाँदी के समान उजली और चमकीली धातु होती है और इसका निष्कर्षण जो है वो कानेंलाइट अयस्क (KCI.MgCl2.6H2O) के द्वारा किया जाता है और यह पौधों को हरा रंग जो होता है वो प्रदान करने वाले वरर्णक क्लोरोफिल में पायी जाती है।

मैग्नीशियम का जो उपयोग है वो फ्लैश लाइट रिबन को बनाने में किया जाता है, फोटोग्राफी एवं आतिशबाजी में को बनाने में भी किया जाता है एवं मिश्र-धातु बनाने में भी किया जाता है। फ्लैश बल्बों जो होते है उनमें नाइट्रोजन गैस के वायुमण्डल में मैग्नीशियम का तार भी रखा होता है। सभी जीवित मनुष्य के शरीर में यह मैंगनीज  जो है वो सबसे कम पाया जाने वाला तत्व है |

 

मैग्नीशियम के यौगिक (Compounds of Magnesium)

मैग्नीशियम ऑक्साइड (Magnesium Oxide)

मैग्नीशियम ऑक्साइड जो है उसको मिल्क ऑफ मैग्नीशिया भी कहा जाता है और इसका जो रासायनिक सूत्र होता है वो MgO होता है और इसका उपयोग जो है वो दवा के रूप में होता है जो पेट की अम्लता दूर करता है।

मैग्नीशियम सल्फेट (Magnesium Sulphate)

मैग्नीशियम सल्फेट जो होता है वो प्रकृति में इप्सोमाइट के रूप में इप्सम के गर्म  झरनों में आसानी से पाया जाता है और इप्सम लवण का रासायनिक सूत्र जो होता है वो MgSO4.7H2O है। यह एक प्रस्वेघ (Deliquescent) योंगिक होता है और इसका उपयोग जो है वो दस्तावर के रूप में किया जाता है।

मैग्नीशियम एल्वा (Magnesium Alva)

मैग्नीशियम एल्वा [Mg(OH)2 MgCO3 3H2O] का प्रयोग जो होता है वो पेट की अम्लता को पूर्ण रूप से दूर करने में किया जाता है और यह एक एन्टाएसिड (प्रति अम्ल) होता है।

सोरेल सीमेण्ट (Sorel Cement)

MgCl2.5MgO.xH2O को सोरेल सीमेण्ट (Sorel Cement) कहते हैं।


 For more Topics Click below link ↵ 

For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam