कैल्सियम और कैल्सियम के यौगिक

Compounds of Calcium in Hindi

Table of Contents / लेख-सूची

कैल्सियम (Calcium)

कैल्सियम एक धातु होती है जो चाँदी की तरह उजली होती है। यह विशेषरूप से हड्डियों, अण्डे के छिलके और शंख का मुख्य अवयव है और यह कैल्सियम जो होता है वो दूध में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है और कैल्सियम का उपयोग आमतौर पर ऐल्कोहॉल से जल के निष्कासन एवं पटाखों के निर्माण में किया जाता है।

कैल्सियम के यौगिक (Compounds of Calcium)

कैल्सियम के कई प्रमुख यौगिक हैं और कुछ यौगिक निम्नलिखित है |

विरंजक चुर्ण या ब्लीचिंग पाउडर [Bleaching powder, Ca(OCl) Cl]

इसका जो रासायनिक नाम होता है वो कैल्सियम क्लोरो हाइपोक्लोराइट होता है और इसका रासायनिक सूत्र जो होता है वो (CaOCl2) होता है और ब्लीचिंग पाउडर ठोस बुझे हुए चुने में से क्लोरीन प्रवाहित कर बनाया जाता है। किसी भी समय, वायु के सम्पर्क में आने से ब्लीचिंग पाउडर जो है वो अपघटित हो जाता है और क्लोरीन जो है वो मुक्त हो जाती है। यह जल को संक्रमण रहित बनाने के लिए इसका उपयोग होता है। ब्लीचिंग पाउडर कागज और कपड़ा उद्योगों में सर्वाधिक उपयोग किया जाता है और यह सामान्यत: विरंजन के लिए उपयोग होता है।

प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris, 2CASO4H20)

अर्द्ध जलयोजित (Hemihydrate) कैल्सियम सल्फेट जो होते है उसको प्लास्टर ऑफ पेरिस कहते है और जिप्सम जो होता है उसको (CaSO4.2H2O)  को 120°C पर गर्म करने के बाद बनाया जाता है।

2(CaSO4.2H2O) -> 120C   (CaSO4)2.H2O+3H2O

और प्लास्टर ऑफ पेरिस में निहित एक विशेष गुण के कारण ही पानी की उचित मात्रा को मिलाने के बाद जिप्सम के निर्माण के कारण जो है कड़ा हो जाता है और इसका जो उपयोग है वो प्रयोगशालाओं में धूप को पूर्ण रूप से रोकने के लिए सभी खिड़कियों, दरवाजों एवं अन्य और स्थानों के छिद्रों को सील करने में किया जाता है और मूर्तियों के सांचे बनाने एवं शल्य चिकित्सा में प्लास्टर करने में होता है।

जिप्सम (Gypsum)

जिप्सम का रासायनिक सूत्र CaSO4.2H2O है और इसका रासायनिक नाम जो होता है कैल्सियम सल्फेट डाइहाइड्रेट होता है। यह एक श्वेत क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ होता है और इसका उपयोग जो है वो प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाने के लिए, लिखने वाली खड़िया को बनाने एवं अमोनियम सल्फेट को एक पूर्ण रूप से खाद बनाने में होता है।

कैल्सियम ऑक्साइड (Calcium Oxide)

यह क्विक लाइम (Quicklime) या बिना बुझे चूने के नाम से जाना जाता है और इसका रासायनिक सूत्र जो है वो CaO होता है और इसका जो उपयोग शुष्ककारक के रूप में एवं गारा को बनाने में और सफेदी के रूप में होता है।

कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड (Calcium Hydroxide)

कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड का दूसरा नाम बुझा हुआ चूना हैं और इसका जो रासायनिक सूत्र है वो Ca(OH)2 है। कली चना की प्रतिक्रिया को जल से कराने पर बुझा हुआ चूना जो है वो  प्राप्त ता है।

यह एक उजला चूर्ण होता है, जोकि जल में बहुत कम मात्रा में घुलनशील होता है और इसका जो उपयोग है वो कोल गैस को शुद्ध करने में किया जाता है, शीशा, ब्लीचिंग पाउडर में, कॉस्टिक सोडा, गारा, सीमेन्ट आदि जैसे चीजों को बनाने में एवं मकानों में सफेदी करने के काम में उपयोग होता है।

 

कैल्सियम क्लोराइड का उपयोग जो है वो जलशोषक पदार्थ के रूप में होता है और कैल्सियम हाइड्राइड को हाइड्रोलिथ कहा जाता हैं।


For more Topics Click below link ↵ 

For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam