Explanation of Lightning Conductor in Hindi

तड़ित चालक (Lightning Conductor) किसको कहते है

बिजली के गरजने के द्वारा अत्यधिक वैद्युत आवेशन होता है। यह किसी दो आवेशित बादलों के बीच होता है या तो किसी आवेशित बादलों व पृथ्वी के बीच होता है। तड़ित चालक का प्रयोग इसलिए किया जाता है ताकि तड़ित के दौरान भवनों की सुरक्षा हो सके । तड़ित चालक जो होती है वो एक मोटी ताँबे की पट्टी होती है और उसके ऊपरी सिरे पर कई नुकीले सिरे बने होते हैं। इसी नुकीले सिरे को भवनों के सबसे ऊपर लगा दिया जाता है और दूसरे सिरे को ताँबे की पट्टी के साथ जमीन में दबा दिया जाता है। जब कोई आवेशित बादल भवन के ऊपर से गुजरते हैं तो उनका जो आवेश है वो तड़ित चालक के द्वारा ग्रहण कर लिया जाता है और आवेश भवन को बिना किसी नुकसान पहुंचाए जमीन में स्थानान्तरित कर देता है और इसी प्रकार भवन सुरक्षित रहता है | इसी विधि के अनुसार सभी भवनों को सुरक्षित किया जाता है |

Explanation of Lightning Conductor in Hindi
Explanation of Lightning Conductor in Hindi

किसी भी बन्द कार में बिजली (lightning) गिरने पर भी उसमें जो बैठे यात्री है वह पूर्ण रूप से सुरक्षित रहते हैं इसका यही कारण है कि सम्पूर्ण आवेश जो होता है वो कार की बाहरी सतह पर रहता है और पृथ्वी में विसर्जित भी हो जाता है, इसी कारण से कार तथा यात्री दोनों सुरक्षित रहते है |

Example of Lightning on Car Frame
Example of Lightning on Car Frame

 

संधारित्र (Capacitor):- 

संधारित्र एक ऐसी युक्ति होती है, जिससे आवेश अर्थात् विद्युत-ऊर्जा को पूर्ण रूप से संचित किया जाता है। इसके उपयोग विद्युत मोटर वाले उपक्रमों में किए जाते है तथा इलेक्ट्रॉनिक परिपथो में किए जाते हैं, जैसे पंखे में संधारित्र का उपयोग होता है |

Diagram of Capacitor
Diagram of Capacitor

 

गतिक वैद्युतिकी (Electrodynamics)

विद्युतिकी की वह शाखा होती है जिसमें गतिक अवस्था में आवेशों का अध्ययन किया जाता है उसको हम गतिक वैद्युतिकी कहते है।

Example of Electrodynamics
Example of Electrodynamics

 For more Topics Click below link ↵ 

For latest updates you can check below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam

⭐⭐⭐⭐⭐