मेण्डेलीफ की आवर्त सारणी के गुण और दोष

Explanation of Mendeleev Periodic Table in Hindi

मेण्डेलीफ की आवर्त सारणी (Mendeleev’s Periodic Table)  

तत्वों के नियनित वर्गीकरण की दिशा में मेण्डेलीफ एक रूसी वैज्ञानिक थे उनका एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है और मेण्डेलीफ के अनुसार यह बताया गया है कि अगर सभी तत्वों को उनके बढ़ते हुए परमाणु भारों के क्रम में पूर्ण रूप से व्यवस्थित करते है तो उनकी एक निश्चित संख्या के बाद लगभग समान गुण वाले तत्व पाए जाते हैं एवं देखने को मिलते है और यह नियम जो है उसको मेण्डेलीफ का आवर्त नियम कहा जाता है।

और दूसरे शब्दों में कहे तो सभी तत्वों के भौतिक एवं रासायनिक गुण जो है उनके परमाणु भारों के आवर्ती फलन होते है और मेण्डेलीफ ने उस समय तक सभी ज्ञात हुए तत्वों को अपने आवर्त नियम के अनुसार ही एक सारणी के रूप में पूर्ण रूप से श्रृंखलाबद्ध किया था और इसको आवर्त सारणी कहा जाता हैं। इस सारणी में जो उधर्वाधर और क्षेतिज होते है वो दो प्रकार के स्तम्भ है। उधर्वाधर स्तम्भ को वर्ग (Group) कहा जाता है और क्षैतिज स्तभ को आवर्त (Period) कहा जाता है।

इस आवर्त सारणी में कुल नौ वर्ग और सात आवर्त है और मेण्डेलीफ के समय तक ज्ञात हुए कुल तत्वों की संख्या जो थी को 63 थी और उस समय जो है अक्रिय गैसों का आविष्कार भी नही हो पाया था। मेण्डेलीफ ने उस समय बहुत से अज्ञात तत्वों के लिए अपनी आवर्त सारणी में कुछ रिक्त स्थान को छोड़ दिया था।

मेण्डेलीफ की आवर्त सारणी के गुण निम्नलिखित है:

  • तत्वों के अध्यययन में सुविधा
  • नए तत्वो की भूविष्यवाणी
  • अनुसंधान कार्य में सहायता
  • संशयात्मक परभाणु भारो का संशोधन
  • तत्वों के यौगिकों की प्रकृति की जानकारी

मेण्डेलीफ की आवर्त सारणी के दोष (Drawbacks of Mendeleev’s Periodic Table)

मेण्डेलीफ के द्वारा निर्मित हुई आवर्त सारणी के प्रमुख दोष भी थे और वो दोष निम्नलिखित हैं

  1. इस आवर्त सारणी में हाइड्रोजन का जो स्थान है वो निश्चित नहीं है।
  2. आवर्त सारणी में समस्थानिकों के लिए भी कोई स्थान नियत नहीं है।
  3. कुछ समान गुण वाले तत्वों (जैसे-Cu एवं Hg, Ag एवं TI, Au एवं Pt तथा Ba एवं Pb) को आवर्त सारणी में भिन्न-भिन्न वर्गों में रख दिया गया है।
  4. अधिक परमाणु भार वाले सभी तत्वों को सभी कम परमाणु भार वाले तत्वों के पहले रखा गया है उदाहरण है आयोडीन (126.92) को टेल्यूरियम (127.61) के बाद रखा गया।
  5. इस आवर्त सारणी में लैन्थेनॉइडों एवं ऐक्टिनाइडों को कोई भी स्थान नहीं दिया गया है।

Other information regarding

  • You can read the information related to  Classification of Salts in Chemistry in Hindi with the help of the link given below and also download the required PDF.

👉 List of Classification of Salts in Chemistry in Hind PDF Download with Other Details 🔗

  • With the help of the link given below, you can get the information about the What is pH Scale in Chemistry in Hindi and can also prepare for the examination

👉 List of What is pH Scale in Chemistry in Hindi PDF Download 🔗

  • With the help of the link given below, you can get the information about the Mole Concept in Hindi of India and can also prepare for the All examinations.

👉 List of Mole Concept in Hindi Updated PDF Download 🔗



For more GK Facts, Click below link ↵
For more Chemistry Notes and Question Paper in Hindi and in English, Click below link ↵

For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam