Lead Storage Batteries

सीसा संचायक बैटरी (Lead Storage Batteries)

लेड संचायक बैटरी जो है वो एक द्वितीयक बैटरी या संचायक बैटरी का उदाहरण है और इसे विपरीत दिशा में विद्युत धारा के प्रवाह के द्वारा पुन: आवेशित करके फिर से उपयोग व इस्तेमाल में इसको लाया जा सकता है और यह आमतौर पर वाहनों एवं इन्वर्टरों में उपयोग किया जाता हैं।

  • यह ऐनोड लेड का बना हुआ होता है और यह कैथोड लेड डाइ-ऑक्साइड (PbO2) से भरे हुए लेड का ग्रिड होता है।
  • 38% सल्फ्यूरिक अम्ल (गन्धक का अम्ल) का विलयन जो होता है वो विद्युत अपघट्य का कार्य करता है।

 

सीसा संचायक बैटरी की कार्य-प्रणाली

जब भी कोई बैटरी उपयोग में होती है जिसका अर्थ है कि इसको चालक से जोड़ते हैं और तो बाहरी परिपथ में धारा ऐनोड से कैथोड की ओर बहती है और इस प्रकार की  धारा बहने से हाइड्रोजन लेड परॉक्साइड वाली पट्टिका की ओर जाती है तथा लेड परॉक्साइड को लेड मोनॉक्साइड (PbO) में पूर्ण रूप से परिवर्तित कर देती है  जो गन्धक के अम्ल से मिलने के बाद लेड सल्फेट तथा जल बनाता है।

जल के निर्माण से तनु गन्धक के अम्ल का विशिष्ट घनत्व जो है वो घट जाता है और जिससे सेल जो है वो अनावेशित हो जाती है। संक्षेप में कहे तो उपयोग के दौरान किसी बैटरी में स्थित लेड (Pb) और लेड परॉक्साइड (PbO2), लेड सल्फेट में परिवर्तित हो जाते हैं और विद्युत धारा प्रवाहित करने अर्थात् आवेशन (Charge) करने पर पानी का जो है विघटन हो जाता है और इसका कारण यह है कि हाइड्रोजन कैथोड पर और ऑक्सीजन ऐनोड पर जमा होती है।

ऑक्सीजन ऐनोड पर सीसे से मिलकर लेड परॉक्साइड बनाती है और यह जो है वो गहरे भूरे रंग का होता है और इस प्रक्रम में निरावेशन के समय बना हुआ लेड सल्फेट भी लेड परॉक्साइड में बदल जाता है और कुछ ही देर तक यह धारा के बहने के बाद यह धारा जो है वो बन्द कर दी जाती है और इस समय सेल आवेशित हो जाता है एवं इसका विभवान्तर 2 बोल्ट भी मिलता है।

पूर्णरूपेण आवेशित रहने पर सेल का विद्युत वाहक बल जो होता है वो 2.2 वोल्ट है और अनावेशित रहने पर इसका विद्युत वाहक बल 1.8 वोल्ट हो जाता है औ  सेल के अन्गवेशन की स्थिति को सल्फेटिंग कहा जाता हैं।

सल्फेटिंग की स्थिति में सेल से अत्यधिक धारा निकालने पर और सेल को अनावेशित दशा में बहुत समय तक रहने पर उत्पन्न होती है।

विभिन्न सेलों के विद्युत वाहक बल :-

सेल
विद्युत वाहक बल
वोल्टीय सेल1.08 वोल्ट
डेनियल सेल1.08 वोल्ट
शुष्क सेल1.50 वोल्ट
सीसा संचायक सेल2.00 वोल्ट