Principal, Azimuthal, Magnetic, Spin Quantum Numbers in Hindi

Principal, Azimuthal, Magnetic, Spin Quantum Numbers in Hindi

प्रिय मित्रों, आज हम आपके बीच Principal Azimuthal Magnetic Spin Quantum Numbers in Hindi को साँझा कर रहे है |  इस पोस्ट में आपको Quantum Numbers के बारे में और उसके चार भाग के बारे में जानकारी आसानी से मिल जाएगी | इस पोस्ट को पढने के बाद आप अपने परीक्षायों की तैयारी भी पूरी कर सकते है |

क्वाण्टम संख्याएँ (Quantum Numbers)

क्वाण्टम संख्याएँ वे संख्याएँ है जिसके द्वारा किसी भी परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की ऊर्जा तथा स्थिति का पूर्ण वर्णन तथा उसे ज्ञात किया जाता है यही संख्या क्वाण्टम संख्याएँ कहलाती है।

क्वाण्टम संख्याओं के द्वारा परमाणु में इलेक्ट्रॉन के कोश, उपकोश व कक्षक की स्थिति तथा चक्रण की दिशा का ज्ञान होता है।

ये निम्न चार प्रकार की होती हैं।

  1. मुख्य क्वाण्टम संख्या (Principal Quantum Number)
  2. दिगंशी क्वाण्टम संख्या (Azimuthal Quantum Number)
  3. चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या (Magnetic Quantum Number)
  4. चक्रण क्वाण्टम संख्या (Spin Quantum Number)

 

मुख्य क्वाण्टम संख्या क्या है? (Principal Quantum Number) 

मुख्य क्वाण्टम संख्या इलेक्ट्रॉन की नाभिक से बहुत दूरी बताती है। यह जो इलेक्ट्रॉन के मुख्य ऊर्जा स्तर या कोश को प्रदर्शित करती है। इसे हम n से प्रदर्शित करते हैं और इसका मान 1, 2, 3…∞ हो सकता है। यह जो n का मान होता है यह इलेक्ट्रॉन कोश के आकार को निर्धारित करता है।

 

दिगंशी क्वाण्टम संख्या क्या है? (Azimuthal Quantum Number)

दिगंशी क्वाण्टम संख्या नाभिक के चारों ओर के इलेक्ट्रॉन के कोणीय संवेग को यह प्रकट करती है। इसे हम l से प्रदर्शित करते हैं। यह इलेक्ट्रॉन की गति के कारण जो बने इलेक्ट्रॉन मेघ बनते है उनकी आकृति को बताती है। n के किसी मान के लिए । के मान 0 से (n – 1) तक होते हैं।

n=1, l = 0
n = 2, l = 0,1
n = 3, l = 0, 1, 2
n=4, l = 0, 1, 2, 3

यदि l का मान 0, 1, 2 तथा 3 हो तो कक्षकों को क्रमश: s,p,d तथा f नाम देते हैं। यदि । = 0 हो तो आकृति गोलीय होगी। यदि । = 1 हो तो आकृति डम्बलाकार होगी तथा यदि l = 2 हुई तो आकृति द्विडम्बलाकार होगी |

 

चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या क्या है? (Magnetic Quantum Number)

चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या अन्तराकाश में इलेक्ट्रॉनों के कक्षकों के अभिविन्यास को निर्धारित करती है और इसे m से प्रदर्शित किया जाता है । । के एक मान के लिए m के मान -l से शून्य सहित + 2 तक के सभी पूर्णांक होते हैं।

l = 0, m = 0
l = 1, m = – 1, 0, + 1
1= 2, m = – 2, – 1, 0, + 1, + 2
‘ m’ के पूर्ण मान की संख्या = 2/ + 1
‘n’ के किसी मान के लिए ‘x’ के कुल मानों की संख्या = n^2

 

चक्रण क्वाण्टम संख्या क्या है? (Spin Quantum Number)

चक्रण क्वाण्टम संख्या परमाणु में इलेक्ट्रॉन के चक्रण को बताती है और इसे s से प्रदर्शित किया जाता है,  इसके दो मान होते हैं।

+ 1/2 एवं -1/2l

 

 For more Chemistry Topics Click below link ↵ 


For latest updates you can check below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam