Weekly Current affairs June 2nd Week 2021 MCQ Quiz
प्रिय छात्रों, आज हम सभी के लिए Weekly Current affairs June 2nd Week 2021 MCQ Quiz के पीडीऍफ़ लेकर आये है | इस पीडीऍफ़ में June 2021 के सभी प्रश्न तथा उत्तर उपलब्ध है | यह करंट अफेयर्स पीडीऍफ़ के सभी प्रश्न जो है वो सभी परीक्षायों के लिए लाभदायक है और सभी छात्र इस पीडीऍफ़ को नीचे दिए गए लिंक से Download / डाउनलोड भी कर सकते है |
⭐ Current Affairs MCQ’s January to December 2019 – 2020 PDF
👉 May Month 2021 CA in English and Hindi PDF Download
Important Question
Q.1:- ‘जहाँ वोट, वहां वैक्सीनेशन’ अभियान भारत के कौन से राज्य सरकार की एक पहल है?
(A) दिल्ली सरकार
(B) हरियाणा सरकार
(C) उत्तरप्रदेश सरकार
(D) पंजाब सरकार
Q.2:- निम्न में से कौन सी योजना एक खाद्य सुरक्षा योजना है जिसको केंद्र सरकार के द्वारा आत्मनिर्भर भारत पैकेज के एक भाग के रूप में लांच किया गया है?
(A) PM-GKAY
(B) PM-GMRTY
(C) PM-SSRL
(D) इनमे से कोई नही
Q.3:- माउंट एको डंबिंग निम्न में से कौन से राज्य में स्थित है?
(A) बिहार
(B) उत्तराखंड
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) अरुणाचल प्रदेश
Q.4:- ग्राहक हर महीने अपने ATM से कितने मुफ्त लेनदेन कर सकते हैं?
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 2
Q.5:- निम्न में से कौन सा भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम UN Global Compact’s CEO Water Mandate का हस्ताक्षरकर्ता बन गया है?
(A) NTPC
(B) SEBI
(C) BSNL
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.6:- स्क्वायर का स्वामित्व निम्न में से किस सोशल मीडिया कंपनी के मालिक पास हैं?
(A) फेसबुक
(B) गूगल
(C) ट्विटर
(D) उपर्युक्त सभी
Q.7:- कौन से संगठन के द्वारा “I-Familia” नाम का डेटाबेस लॉन्च कर दिया गया है?
(A) इंटरपोल
(B) SEBI
(C) G-7
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.8:- भारतीय नौसेना के द्वारा MH-60 रोमियो हेलीकॉप्टर निम्न में से कौन से देश से खरीदे जा रहे हैं?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
Q.9:- औपचारिक रूप से ‘बिटकॉइन’ को कानूनी रूप से वैध मुद्रा के रूप में अपनाने वाला निम्न में से पहला देश कौन सा है?
(A) अल सल्वाडोर
(B) सऊदी अरब
(C) इजराइल
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.10:- “The Costs of Climate Change in India” रिपोर्ट के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के कारण 2040 तक भारत की गरीबी दर में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी?
(A) 3.5%
(B) 4.5%
(C) 5.5%
(D) 6.5%
Q.11:- उपभोक्ता विश्वास सूचकांक जो रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है वो कौन से संगठन के द्वारा जारी किया जाता है?
(A) इसरो
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) सेबी
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.12:- निम्न में से कौन से राज्य ने छत्रपति शिवाजी पर एक लघु फिल्म ‘छत्रपति शिवाजी महाराज शिवराज्याभिषेक दिवस’ रिलीज़ की है?
(A) गोवा
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) मध्यप्रदेश
Q.13:- संयुक्त राष्ट्र ने निम्न में से किस देश में स्थित ‘कायाह’ राज्य में सामूहिक मौतों की चेतावनी दी है?
(A) फिलिस्तीन
(B) म्यांमार
(C) फिलिपीन
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.14:- लिनेटहोम एक प्रस्तावित कृत्रिम द्वीप का निर्माण कौन से देश में किया जा रहा है?
(A) भारत
(B) जापान
(C) फिलिपीन
(D) डेनमार्क
Q.15:- अरावली वन क्षेत्र, जहां सर्वोच्च न्यायालय ने सभी अतिक्रमणों को हटाने का निर्देश दिया यह भारत के कौन से राज्य में स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) उत्तरप्रदेश
Q.16:- संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के कितने सदस्य हैं?
(A) 54
(B) 46
(C) 36
(D) 66
Q.17:- डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन निम्न में से कौन से मंत्रालय के तहत एक संस्था है?
(A) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(B) गृह मंत्रालय
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) उपर्युक्त सभी
Q.18:- CBSE ने निम्न में से कौन सी कंपनी के सहयोग से छात्रों के लिए कोडिंग/प्रोग्रामिंग को एक विषय के रूप में पेश किया है?
(A) एंड्राइड
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) IOS
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.19:- कौन सी अंतर सरकारी समूह ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर न्यूनतम वैश्विक कर की घोषणा कर दी है?
(A) G-7
(B) G-8
(C) G-9
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.20:- कौन से नियामक संस्था ने फ्रैंकलिन टेम्पलटन एसेट मैनेजमेंट कंपनी को दो साल के लिए नई ऋण योजना शुरू करने से रोक दिया है?
(A) सेबी
(B) बीएसएनएल
(C) इसरो
(D) उपर्युक्त सभी
- Weekly Current Affairs MCQ July 4th Week 2021
- Current affairs Quiz in Hindi July 3rd Week 2021
- Weekly Current affairs July 2nd Week 2021 MCQ Quiz
- Current affairs Quiz July 1st Week 2021 in Hindi
- June 2021 Current Affairs English / हिंदी PDF Download
For the latest updates you can check the below link:-
Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam
Telegram:-
t.me/Luckyexam
⭐⭐⭐⭐⭐