Weekly Current Affairs MCQ June 4th Week 2021
प्रिय छात्रों, आज हम Weekly Current Affairs MCQ June 4th Week 2021 Download के पीडीऍफ़ को आपके बीच साँझा कर रहे है | इस पीडीऍफ़ में माह May Month 2021 के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न और उसके उत्तर भी उपलब्ध है | यह इस पीडीऍफ़ की सहायता से सभी प्रश्न को परीक्षायों में हल कर सकते है | यह सभी छात्रों के लिए लाभदायक भी साबित होंगे | सभी छात्र इस पीडीऍफ़ को नीचे दिए गए लिंक से Download / डाउनलोड भी कर सकते है |
⭐ Current Affairs MCQ’s Jan to Dec (All Months) PDF
👉 May Month 2021 CA in English and Hindi PDF Download
Important Question
Q.1:- कौन से देश ने दुनिया का पहला विशिष्ट ‘हाई स्पीड रेल के लिए ग्रीन रेटिंग सिस्टम’ लॉन्च कर दिया है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया
Q.2:- टोक्यो 2020 की भारतीय ओलंपिक टीम के आधिकारिक गीत के संगीतकार का क्या नाम हैं?
(A) मोहन पंडित
(B) मोहित चौहान
(C) कपिल मल्होत्रा
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.3:- कौन से भारतीय राज्य ने मछुआरों की सुरक्षा हेतु एक समिति का गठन किया गया है?
(A) केरल
(B) आंध्रप्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) तेलंगाना
Q.4:- खोजी गई मानव प्रजाति ‘नेशेर रामला होमो’ के अवशेष कौन से देश में खोजे गए हैं?
(A) ईरान
(B) सऊदी अरब
(C) फिलिस्तीन
(D) इजरायल
Q.5:- केंद्र सरकार ने निम्न में से कौन से दक्षिणी राज्य में तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण स्थापित करने के लिए अधिसूचना जारी की है?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) आंध्रप्रदेश
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.6:- कौन से देश ने एक हवाई उच्च शक्ति वाले लेजर का परीक्षण किया जो ड्रोन को मार गिरा सकता है?
(A) इजरायल
(B) सऊदी अरब
(C) ईरान
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.7:- कौन से भारतीय हवाई अड्डे ने एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी हेतु एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल का सम्मान जीता है?
(A) इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय अड्डा
(B) छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय अड्डा
(C) नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय अड्डा
(D) कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Q.8:- नासा का रोबोटिक हेलीकॉप्टर इन्जेन्यूटी कौन से खगोलीय पिंड पर काम कर रहा है?
(A) मंगल
(B) वृस्पति
(C) शुक्र
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.9:- ‘Tax Inspectors Without Borders’ कौन से संगठन के सहयोग के साथ UNDP की एक पहल है?
(A) OECD
(B) MMRT
(C) LLPS
(D) RRST
Q.10:- कौन से भारतीय संस्थान ने COVID-19 हेतु एक किफायती रैपिड एंटीजन टेस्ट किट विकसित की, जिसकी कीमत 50 रुपये है?
(A) IIT दिल्ली
(B) IIT इंदौर
(C) IIT लखनऊ
(D) IIT कोलकता
Q.11:- ग्रेट बैरियर रीफ कौन से देश में स्थित एक प्रसिद्ध प्रवाल भित्ति है?
(A) चीन
(B) जापान
(C) फिलिपीन
(D) ऑस्ट्रेलिया
Q.12:- उपभोक्ता संरक्षण (ई-कॉमर्स) नियमों में प्रस्तावित संशोधन के अनुसार, एक ई-कॉमर्स इकाई को कौन से निकाय के साथ पंजीकृत होना चाहिए?
(A) DPIIT
(B) LISPS
(C) MMIRT
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.13:- एक अध्ययन के अनुसार, विश्व की सबसे ज्यादा किस्म की तितलियाँ निम्न में से कौन से देश में पायी जाती हैं?
(A) कोलंबिया
(B) सऊदी अरब
(C) फ्रांस
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.14:- संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, 2021 तक दुनिया भर में विधवाओं की अनुमानित संख्या कितनी है?
(A) 258 मिलियन
(B) 268 मिलियन
(C) 278 मिलियन
(D) 288 मिलियन
Q.15:- कौन सा केंद्रीय मंत्रालय नशा मुक्त भारत अभियान लागू कर रहा है?
(A) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(B) उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय
(C) वित्त मन्त्रालय
(D) जनजातीय कार्य मंत्रालय
Q.16:- कौन से केंद्रीय मंत्रालय के द्वारा ‘दिव्यांगता खेल केंद्र’ स्थापित किये जायेंगे?
(A) गृह मंत्रालय
(B) रक्षा मंत्रालय
(C) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(D) उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय
Q.17:- कौन से देश ने पहली ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) जीती?
(A) न्यूजीलैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) भारत
Q.18:- निम्न में से कौन सा देश भारत को वैक्सीन भंडारण हेतु कोल्ड चेन सुविधाओं के निर्माण के लिए 10 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान करेगा?
(A) जापान
(B) चीन
(C) अमरीका
(D) रूस
Q.19:- येलो गोल्ड 48 जो है वो कौन से फसल की पहली व्यावसायिक किस्म है?
(A) सेब
(B) तरबूज
(C) पपीता
(D) केला
Q.20:- NFSA लाभार्थियों को अतिरिक्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने की कौन से योजना को नवंबर तक बढ़ा दिया गया है?
(A) पीएम गरीब कल्याण योजना
(B) पीएम शिक्षा प्राप्ति योजना
(C) पीएम आत्मनिर्भर कल्याण योजना
(D) इनमे से कोई नहीं
- Weekly Current Affairs MCQ July 4th Week 2021
- Current affairs Quiz in Hindi July 3rd Week 2021
- Weekly Current affairs July 2nd Week 2021 MCQ Quiz
- Current affairs Quiz July 1st Week 2021 in Hindi
- June 2021 Current Affairs English / हिंदी PDF Download
For the latest updates you can check the below link:-
Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam
Telegram:-
t.me/Luckyexam
⭐⭐⭐⭐⭐
Awesome website.