कार्बन और कार्बन के यौगिक

What are Compounds of Carbon in Hindi

कार्बन के यौगिक (Compounds of Carbon)

कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon monoxide)

कार्बन मोनोऑक्साइड जो होता है वो रंगहीन, स्वादहीन, विषैली भी होता है और जल में अत्यन्त अल्प घुलनशील, हवा के बराबर भारी तथा ज्वलनशील गैस भी होता है। कार्बन मोनोऑक्साइड को जलाने पर इसमें नीली लौ या ज्वाला जलती है। सभी मोटरगाड़ियाँ के धुएँ में कार्बन मोनोऑक्साइड ही होती है वो कैंसर जैसे रोग उत्पन्न करने वाली गैस है।

कार्बन मोनोऑक्साइड गैस किसी भी मानव रक्त के हीमोग्लोबीन के साथ मिलने के बाद कार्बोक्सी हीमोग्लोबीन नामक एक लाल पदार्थ को बनाती है और जिसके कारण रक्त में ऑक्सीजन ग्रहण करने की क्षमता जो है वो पूर्ण रूप से समाप्त हो जाती है फलस्वरूप मनुष्य की श्वास क्रिया जो है वो रुकने लगती है और अन्त में कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है।

यह धातुकर्म में अपचायक के रूप में, जल गैस (CO + H2) एवं प्रोड्यूसर गैस (CO + N2) के रूप में ईंधन के समान उपयोग होती है।

कार्बन डाइ-ऑक्साइड (Carbon Dioxide)

कार्बन डाइऑक्साइड भी एक रंगहीन, गन्धहीन गैस होती है प्रकृति के वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड की आयतनानुसार 0.03% पायी जाती है और इसका जलीय विलयन जो होता है वो अम्लीय होता है।

वायुमण्डलीय दाब पर और 78°C ताप पर कार्बन डाइ-ऑक्साइड पूर्ण रूप से ठोस अवस्था में परिवर्तित हो जाता है और फिर इसको शुष्क बर्फ (Dry-ice) कहा जाता हैं। शुष्क बर्फ का महत्वपूर्ण प्रयोग जो है वो रेफ्रिजरेशन में किया जाता है। प्रयोगशाला में यह गैस चूना पत्थर पर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की क्रिया से बनायी जाती है।

कार्बन डाइऑक्साइड जो है उसको उच्च दाब पर शीतल पेय पदार्थों के साथ उनकी सभी बोतलों में विधि अनुसार भर दी जाती है फिर उन्ही बोतल को खोलने पर कार्बन डाइ-ऑक्साइड झाग के रूप में बाहर को निकलती है और रात के समय सभी पेड़-पौधे जो होते है वो कार्बन डाइऑक्साइड गैस को बाहर निकालते हैं इसी कारण से रात के समय किसी भी पेड़ की नीचे नहीं सोना चाहिए। कार्बन डाइ-ऑक्साइड का जलीय विलयन जो होता है वो कार्बोनिक अम्ल कहलाता है।

कार्बन डाइ-ऑक्साइड का महत्वपूर्ण  उपयोग सफेद लेड और Na2CO3 के निर्माण करने में किया जाता है। कार्बोजन (O2 + 5.10% CO2 का मिश्रण) निमोनिया के सभी रोगियों तथा CO विष से ग्रस्त किसी भी व्यक्तियों को कृत्रिम श्वसन के लिए दिया जाता है और कार्बोनिक अम्ल जो होता है वो एक अच्छे जीवाणुरोधी के रूप में उपयोग में लाया जाता है।


 For more Topics Click below link ↵ 

For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam