What are Inert Gases in Chemistry in Hindi

What are Inert Gases in Chemistry in Hindi

अक्रिय गैसें (Inert Gases) 

हीलियम (He), निऑन (Ne), ऑर्गन (Ar), क्रिप्टॉन (Kr), जिनॉन (Xe) तथा रेडॉन (Rn) आवर्त सारणी के शून्य वर्ग के तत्व होते है। शून्य वर्ग के तत्व रासायनिक दृष्टि से निष्क्रिय हैं और इन्ही सब कारणों से इन तत्वों को अक्रिय गैस (Inert gas) या उत्कृष्ट गैस (Noble gases) का नाम दिया गया है। रेडॉन (Rn) को छोड़कर अन्य सभी अक्रिय गैसें वायुमंडल में  आसानी से पायी जाती है।

हीलियम (He) गैस का विशेष उपयोग आमतौर पर हवाई जहाज के टायरों में हवा भरने के लिए होता है, श्वसन के लिए हीलियम ऑक्सीजन मिश्रण बनाने में होता है, निम्न तापीय भौतिकी में द्रव-हीलियम बनाने में किया जाता है।

हीलियम एवं ऑक्सीजन का मिश्रण जो होता है वो गहरे समुद्रों में गोताखोरों द्वारा वायु के स्थान पर प्रयोग होता है।

निऑन (Ne) निऑन गैस का उपयोग आमतौर पर छपाई उद्योग में होता है, विद्युत् यन्त्र को बनाने में होता है जैसे-वोल्टमीटर, रेक्टिफायर आदि, स्फुरदीप्ति बल्बों में एवं चमकने वाले विज्ञापनों में होता है।

आर्गन (Ar) गैस का उपयोग जो है वो विद्युत बल्बों व रेडियो, बाल्बों के भरने में एवं वेल्डिंग (Welding) में होता है।

क्रिप्टॉन (Kr) तथा जीनॉन (Xe) का उपयोग विद्युत बल्बों, टेलीविजन की ट्यूब, प्रकाश स्तम्भों और खनन बत्ती मे होता है।

रेडॉन (Rn) जो है वो एक रेडियोऐक्टिव तत्व है और उसका उपयोग रेडियोथेरेपी के रूप में कैन्सर रोग के इलाज में होता है |


 For more Topics Click below link ↵ 

For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam