कुहासा एवं कुहरा किसे कहते है

What are Mist and Fog / कुहासा एवं कुहरा किसे कहते है

कुहासा एवं कुहरा (Mist and Fog)

ठण्डी रातों में कभी-कभी वायुमण्डल का ताप जो है वो ओसांक के नीचे आ जाता है जिसके कारण वायुमण्डल के एक विस्तृत क्षेत्र में वाष्प का द्रवण शुरू हो जाता है। द्रवित जल के कण वायुमण्डल के इस विस्तृत क्षेत्र में बादल जैसे दिखाई देते हैं और इसे ही हम कुहासा (What are Mist and Fog) कहते हैं। कुहासा जो है वो जब काफी घना हो जाता है तब उसे कुहरा कहा जाता हैं।

What are Mist and Fog with Example in Hindi
What are Mist and Fog with Example in Hindi

बादल (Cloud)

जल कुहासा जो है वो अधिक ऊँचाई पर बनता है तो वह बादल कहलाने लगता है, जिसके संघनन से वर्षा भी होती है।

पाला (तुषार) (Hoar Frost)

जब संघनन जो है वो एक ऐसे औसांक पर होता है जो ठीक हिमांक से नीचे हो, तो अतिरिक्त जलवाष्प जल-कणों के बदले हिमकणों के रूप में जमा होते हैं, इसे तुषार कहा जाता हैं।

Picture of Hoar Frost
Picture of Hoar Frost

वातानुकूलन (Air Conditioning)

पृथ्वी पर सभी मनुष्य के लिए सभी स्थान पर ताप, दाब, आपेक्षिक आर्द्रता एवं वायु वेग आदि अनुकूल नहीं होता है, अत: कृत्रिम विधियों के द्वारा बाह्य परिस्थितियों को मनुष्य के स्वास्थ्य के उसके अनुसार अनुकूल बनाने की प्रक्रिया को ही वातानुकूलन कहते हैं। वातानुकूलन के द्वारा मनुष्य के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ उत्पन्न की जाती हैं, वह सभी परिस्थितियाँ निम्नलिखित है |

Example of Air Conditioning
Example of Air Conditioning

 

Working of Air Conditioner (Air Conditioning)
Working of Air Conditioner (Air Conditioning)

ताप = 23°C से 25°C

आपेक्षिक आर्द्रता = 60% से 65%

वायु वेग = 0.70 मी/मिनट से 2.5 मी/मिनट

प्रशीतक (Refrigerator)

किसी भी शीतल वस्तु से ऊष्मा लेकर तप्त वस्तु को ऊष्मा देने की युक्ति को प्रशीतक कहते है। प्रशीतक में कार्यकारी पदार्थ जो होते है वो ठण्डी वस्तु से ऊष्मा लेता है और इस पर बाह्य ऊर्जा स्रोत से कार्य किया जाता है तथा ऊष्मा की अधिक मात्रा किसी भी गर्म वस्तु को दे दिया जाता है। इसमें ताँबे की वाष्पन कुण्डली में भरे कार्यकारी पदार्थ जैसे द्रव फ्रीऑन, अमोनिया आदि के वाष्पन द्वारा ठण्डक उत्पन्न की जाती है।

Working of Refrigerator
Working of Refrigerator

प्रशीतक का संघनित्र (condenser) पुन: इस वाष्प को द्रव में बदलता है और ताबे की कुण्डलियों में भेजता है। यह प्रक्रिया जो है वो लगातार चलती रहती है। प्रशीतक में लगा थर्मोस्टेट स्विच निश्चित समयान्तराल के बाद संघनित्र से जुड़े सम्पीडक पम्प को चालू तथा बन्द करक प्रशीतक के अन्दर के तापमान को नियमित करता है।


 For more Topics Click below link ↵ 

For latest updates you can check below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam