What is Article 19 in Indian constitution in Hindi?

What is Article 19 in Indian constitution in Hindi?

संविधान के भाग-III के Article 19 (What is Article 19 in Indian constitution in Hindi) की चर्चा करेंगे | इस अनुच्छेद 19 में भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पूर्ण रूप से प्रदान है, भारतीय नागरिकों को शान्तिपूर्वक, बिना किसी भी हथियार के सभा करने की स्वतंत्रता दी गयी है, भारत के सभी नागरिकों को संस्था या संघ बनाने की पूर्ण रूप से स्वतन्त्रता प्रदान है 

Article 19 (1)(A) में यह कहा गया है कि भारत के नागरिक को भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान की गई है अर्थात् भारत के सभी नागरिकों को विचार करने की, भाषण देने आदि की स्वतंत्रता पूर्ण रूप से प्राप्त हैं। प्रेस विचारों भी का एक माध्यम होने के कारण इस अनुच्छेद में शामिल किया गया है। 

What is Article 19 in Indian constitution in Hindi?
What is Article 19 in Indian constitution in Hindi?

 

👉आर्टिकल 19

अनुच्छेद 19(1)(B) के अन्तर्गत सभी नागरिकों को पूरे भारत में निवास करने की स्वतंत्रता पूर्ण रूप से प्रदान है। निवास और भ्रमण की स्वतंत्रता एक-दूसरे की अनुपूरण हैं तथा दोनों का ही उद्देश्य राष्ट्रीय एकता में वृद्धि करना है, लेकिन Article 19 (5) के तहत निवास की स्वतन्त्रता पर जनता या क्षेत्र की अनुसूचित जनजाति के हितों के संरक्षण के आधार पर उचित निबन्धन लगा सकता है।

अनुच्छेद 19(1) (D) के अन्तर्गत सभी भारत के नागरिकों को पूरे भारत में अबाध रूप से संचरण का अधिकार प्राप्त है। इस प्रकार भारत का सभी क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए एक इकाई के समान है, लेकिन संचरण की स्वतन्त्रता पर Article  19 (5) के अंतर्गत जनता और किसी अनुसूचित जनजाति के हित के संरक्षण के आधार पर उचित रूप से प्रतिबन्ध लगाए जा सकते हैं।

अनुच्छेद 19(1) (G) के अन्तर्गत भारत के प्रत्येक नागरिको को कोई भी रोजगार और व्यापार करने की स्वतंत्रता प्रदान है। व्यापार करने के अधिकार में व्यापार को बंदे करने का भी अधिकार शामिल किया गया है, किन्तु राज्य Article 19(6) के अन्तर्गत जनता के पक्ष में व्यापार का स्वतन्त्रता पर प्रतिबन्ध लगा सकता है । इसे प्रथम संविधान संशोधन अधिनियम, 1951 द्वारा जोड़ा किया गया था।

What is Article 19 in Indian constitution
What is Article 19 in Indian constitution

अनुच्छेद 12 – 35 (Part – III) से सम्बन्धित महत्वपूर्ण  प्रश्न : –

(Article 19 in Hindi)

Q.1:-  भारत के क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से रहने का अधिकार ‘भारत के संविधान के तहत एक मौलिक अधिकार है।
(a) अनुच्छेद 24
(b) अनुच्छेद 21
(c) अनुच्छेद 14
(d) अनुच्छेद 19
सही उत्तर : – अनुच्छेद 19

Q.2:- निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सुमेलित है? 
(a) अनुच्छेद 19 (b) -किसी भी पेशे का अभ्यास करने का अधिकार
(b) अनुच्छेद 19 (e) – संघ बनाने का अधिकार
(c) अनुच्छेद 19 (g) – शांतिपूर्वक और बिना हथियारों के एकत्र होने का अधिकार
(d)अनुच्छेद 19 (a) – बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
सही उत्तर : – अनुच्छेद 19 (a) – बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार


If you want to clear any Exam please 🙏read the remaining All Articles, click on the link below

For latest updates you can check below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam

2 thoughts on “What is Article 19 in Indian constitution in Hindi?”

Comments are closed.