चालक ,अचालक और अर्द्धचालक किसे कहते है?

चालक ,अचालक और अर्द्धचालक किसे कहते है

चालक (Conductor) क्या है ?

वे सभी पदार्थ जिनमें की वैद्युत आवेश जो है वो सुगमता रवम सरलता से प्रवाहित होता हैं उसको चालक कहा जाता हैं और इन चालकों में जो मुक्त इलेक्ट्रानों की संख्या होती है वो अधिक होती है, जोकि धारा प्रवाह में आवेश वाहकों के रूप में कार्य करते हैं हमारा उदाहरण है चाँदी, ताँबा, एल्युमीनियम आदि।

 

अचालक (Insulators) क्या है?

वे सभी पदार्थ जिनमें की वैद्युत आवेश जो है वो कठिनता से प्रवाहित होता है उस पदार्थ को हम अचालक कहते है  और अचालकों में मुक्त इलेक्ट्रानों की संख्या जो होती है वो नगण्य होती है, जिसमे धारा प्रवाह भी नहीं होती है, कुछ उदाहरण है जैसे लकड़ी, प्लास्टिक।

 

अर्द्धचालक (Semiconductor) क्या है?

अर्द्धचालक पदार्थों की जो वैद्युत चालकता होती है वो सामान्य परिस्थितियों में तो बहुत ही कम होती है, लेकिन विशेष प्रक्रिया जिसे हम मादन (doping) कहते हैं,  उसके द्वारा इसमें जो है उल्लेखनीय वृद्धि हो जाती है, ठीक इसी  प्रकार अर्द्धचालक पदार्थ जो होते है उदाहरण के लिए जैसे सिलिकॉन जमेंनियम, कार्बन आदि उनको जो है उचित मात्रा में उपयुक्त अशुद्धि जैसे उदाहरण के लिए आसेंनिक, ऐन्टिमनी, फॉस्फोरस या एल्युमीनियम बोरॉन, गैलियम आदि में मिलाने पर हमे n- प्रकार एवं p-प्रकार के अर्द्धचालक पदार्थ बनते हैं और जिनकी वैद्युत चालकता जो है वो सामान्य उद्देश्यों के लिए पर्याप्त होती है।


 For more Topics Click below link ↵ 

For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam