What is Electric Current in Hindi

विद्युत धारा किसे कहते है

विद्युत धारा (Electric Current)

आवेश के प्रवाह की दर को हम वैद्युत धारा के नाम से जानते हैं। विद्युत धारा एक अदिश राशि होती है, विद्युत धारा को ऐम्पियर में मापा जाता है।

विद्युत धारा =आवेश/समय

What is Electric Current in Physics in Hindi
What is Electric Current in Physics in Hindi

द्रवों में जो विद्युत प्रवाह होती है वो आयन तथा इलेक्ट्रॉन दोनों से होती है। अर्द्धचालकों में जो वैद्युत प्रवाह होते है वो इलेक्ट्रॉन तथा हॉल के द्वारा होते है। ठोस चालकों में वैद्युत धारा की दिशा जो होती है वो इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह की दिशा के ठीक विपरीत होती है व मानी जाती है। अगर  किसी भी परिपथ में धारा एक ही दिशा में बहती है तब तो उसे दिष्ट धारा (Direct Current) के नाम से जाना जाता है एवं यदि धारा की दिशा निरंतर बदलती रहती है तब तो उसे प्रत्यावर्ती धारा (Alternating Current) के नाम से जाना जाता हैं।

Graph of Alternating Current and Direct Current
Graph of Alternating Current and Direct Current

अगर कोई भी चालक तार में 1 ऐम्पियर की वैद्युत धारा जो है वो प्रवाहित हो रही है तब तो इसका अर्थ यह होगा कि उस तार में प्रति सेकण्ड 6.25 x 10^18 इलेक्ट्रॉन एक सिरे से प्रविष्ट (प्रवेश) होते हैं और इतने ही इलेक्ट्रॉन जो है वो प्रति सेकण्ड दूसरे सिरे से बाहर की ओर निकल जाते हैं | कीई वैद्युत परिपथ में धारा का लगातार प्रवाह प्राप्त करने के लिए वैद्युत वाहक बल की आवश्यकता होती है और इसे वैद्युत सेल या जनित्र के द्वारा भी प्राप्त किया जा सकता है।

विद्युत प्रतिरोध (Electric Resistance):- 

विद्युत प्रतिरोध जो होता है वो पदार्थ का वह गुण होता है जिसके कारण उसमें होने वाले आवेश के जो बहाव है उसको वह रोकता है या रोकने की चैष्टा करता है, उस पदार्थ को हम विद्युत प्रतिरोध कहते है। यह चालक की विमा तथा प्रकृति पर निर्भर होता है।

Example of Electric Resistance (विद्युत प्रतिरोध)
Example of Electric Resistance (विद्युत प्रतिरोध)

 For more Topics Click below link ↵ 

For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam

⭐⭐⭐⭐⭐