विद्युत चालकता किसे कहते है

 विद्युत चालकता किसे कहते है

विद्युत चालकता (Electrical Conductivity)

विद्युत प्रतिरोध के व्युक्त्रम को विद्युत चालकता (What is Electrical Conductivity) कहते हैं, इसका मात्रक ओम-1 या म्हो (mho) कहलाता है।

 

विद्युत चालकता के आधार पर पदार्थों का वर्गीकरण (Distribution of Matters According to Electric Conductivity)

वैद्युत चालकता वह पदार्थ का गुण होता है जो यह निर्धारित करता है कि पदार्थ में वैद्युत आवेश का वो प्रवाह कितनी सुगमता से होता है। इसी आधार पर प्रदार्थ जो होते है वो निम्नलिखित प्रकार के होते हैं।

सुचालक (Conductors):- 

सुचालक वे पदार्थ होते है जिनमें वैद्यत आवेश का प्रवाह जो होता है वो सरलता से हो जाता है, तो हम उस पदार्थ को सुचालक पदार्थ कहेंगे उदाहरण है चाँदी, ताँबा, अम्ल, क्षार लवणों के जलीय विलयन आदि।

अर्द्धचालक (Semiconductors):- 

अर्द्धचालक वें पदार्थ होते है जिनमें वैद्युत आवेश का प्रवाह सुचालको का अपेक्षा कम होता है और दूसरी और देखे तो अचालको से अधिक होता है तो उस पदार्थ को अर्द्धचालक पदार्थ कहते हैं। इनमें उचित मात्रा में अशुद्धियां मिलने के बाद इनकी चालकता में उल्लेखनीय वृद्धि हो जाती है उदाहरण है जमेनियम, सिलिकॉन, कार्बन आदि।

अचालक (Insulators):- 

अचालक वे पदार्थ को कहा जाता है जिनमें वैद्यत आवेश का प्रवाह नगण्य (ना हो) होता हो, उस  पदार्थ को अचालक पदार्थ कहेंगे हैं उदाहरण है सूखी लकड़ी, रबड़, कागज, अभ्रक, शुद्ध आसुत जल आदि। शुद्ध आसुत जल जो है वो वैद्युत का अचालक होता है, लेकिन थोड़ा-सा अम्ल, क्षार या लवण तीनों में से कोई सा भी मिलाने पर यह वैद्युत चालक की भाँति कार्य करने लगता है।

अतिचालक (Superconductors):- 

अतिचालक कुछ प्रकार के पदार्थ होते है कि इनका ताप जो है वो धीरे-धीरे घटाने पर इनकी जो चालकता है वो बढ़ता है, लेकिन एक किसी विशेष ताप के नीचे ठण्डा करने पर जो चालकता है वो अचानक ही बहुत अधिक हो जाती है उदाहरण है पारे को 4.2 K ताप से नीचे ठण्डा करने पर इसकी चालकता बहुत अधिक होती है। इस प्रकार के जो है वो अतिचालक पदार्थ कहलाते है और पदार्थों के अतिचालक होने का वो गुण अतिचालकता कहलाती है। यह घटना जो है वो 10 K से 0.1 K ताप पर होती है।

What is Electrical Conductivity in Hindi
What is Electrical Conductivity in Hindi

 For more Topics Click below link ↵ 

For the latest updates you can check the below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam

⭐⭐⭐⭐⭐