ऊष्मा इंजन का कार्य सिद्धांत एवं इसके प्रकार

ऊष्मा इंजन का कार्य सिद्धांत

ऊष्मा इंजन वह युक्ति होती है जिसके द्वारा ऊष्मा का यान्त्रिक कार्य में रूपान्तरण की प्रक्रिया की जाती है, उसे हम ऊष्मा-इंजन (Heat Engine) कहते है। ऊष्मा-इंजन में भाग जो होते है वो मुख्य रूप से तीन भाग होते हैं।

Working Principle of Heat Engine in Hindi
Working Principle of Heat Engine in Hindi

ऊष्मा का स्रोत:- 

इंजन में किसी भी प्रकार के इंधन को जलाकर उससे ऊष्मा को प्राप्त किया जा सकता है उदाहरण के लिए मोटर के इंजन में पेट्रोल को जलाकर एवं रेलगाडी के भाप इंजन में कोयले को जलाकर आसानी से ऊष्मा की प्राप्ति की जा सकती है।

कार्यकारी पदार्थ:- ऊष्मा से वह सभी यान्त्रिक कार्य प्राप्त करने के लिए पदार्थ की भी  आवश्यकता होती है। यह पदार्थ जो है वो ऊष्मा के स्त्रोत से ऊष्मा का ही अवशोषण कर के यान्त्रिक कार्य करता है उदाहरण के लिए मोटर और वायुयान दोनों के इंजन में कार्यकारी पदार्थ वायु होती है और भाप के इंजन में कार्यकारी पदार्थ जो होते है वो जल है।

संघनित्र कार्य करने के पश्चात् कार्यकारी पदार्थ शेष ऊष्मा को एक संघनित्र को दे देता है। इस संघनित्र का ताप ऊष्मा-स्रोत के ताप से बहुत कम होता है। साधारण इंजनों में बाह्य वायुमण्डल ही संघनित्र अथवा सिंक का कार्य करता है।

 

ऊष्मा इंजन के प्रकार

ऊष्मा इंजन जो होते है वो दो प्रकार के होते हैं।

1. बाह्य दहन इंजन:- 

इस प्रकार के बाह्य दहन इंजन में कोयला अथवा लकड़ी को जलाते है फिर जो है पानी को भाप बनाते हैं और फिर उस भाप को नियन्त्रित करके इंजन के उस सिलिण्डर में भेजते हैं और उसके द्वारा ही कार्य को किया जाता है उदाहरण जो है वो है भाप इंजन एक बाह्य दहन इंजन है।

Example of External Combustion Engine (बाह्य दहन इंजन)
Example of External Combustion Engine (बाह्य दहन इंजन)

2. अन्तःदहन इंजन:-

इस प्रकार के अन्तःदहन इंजन में कोई भी  तेल, पेट्रोल या गैस को जलाते है फिर ऊष्मा उत्पन्न करते है फिर इसी ऊष्मा से कार्य प्राप्त किया जाता है, उदाहरण है पेट्रोल और गैस इंजन अन्त: दहन इंजन हैं और आजकल जो है वो पेट्रोल इंजन एक अधिक प्रचलित प्रकार का इंजन है जिससे मोटरकार, हवाई जहाज इत्यादि चलाए जाते हैं।

Example of Internal Combustion Engine (अन्तः दहन इंजन)
Example of Internal Combustion Engine (अन्तः दहन इंजन)

 For more Topics Click below link ↵ 

For latest updates you can check below link:-

Facebook page
www.facebook.com/Luckyexam

YouTube channel:-
www.youtube.com/Luckyexam

Telegram:-
t.me/Luckyexam

⭐⭐⭐⭐⭐